
आत्मघाती हमले से फिर दहला अफगानिस्तान, कई लोग घायल
काबुल। अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में शनिवार को एक अफगान प्रसाविका (मिडवाइफ) प्रशिक्षण केंद्र पर हुए आतंकी हमले में कम से कम तीन लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमलावरों ने नंगरहार प्रांत में केंद्र पर विस्फोटक और गोलियां बरसाईं। कई प्रसाविकाओं को केंद्र से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। खबरों के मुताबिक, कई लोग अभी भी परिसर के भीतर फंसे हुए हैं। हमला सुबह करीब 11:30 बजे शुरू हुआ और कितने लोग हताहत हुए हैं इसकी सूचना नहीं मिल पाई है।
किसी ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी
पुलिस ने कहा, "अफगान सुरक्षा बलों ने इलाके को चारो ओर से घेर लिया है और हमलावरों को मार गिराने के लिए अभियान शुरू किया जा चुका है।" परिसर से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि अभी किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खुफिया अधिकारियों पर गुरुवार को हुआ था हमला
इससे पहले अफगानिस्तान में गुरुवार को अफगान खुफिया दस्ते पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी जबकि छह अन्य घायल हो गए। ये लोग काबुल जा रहे थे। पुलिस प्रवक्ता हशमत स्तानेकजई ने बताया था कि राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस)का दस्ता जब गुजर रहा था, तब वहां तालिबान आत्मघाती हमलावर ने अपने वाहन में छिपा कर रखे गए बम में विस्फोट कर दिया।" उन्होंने कहा कि शुरुआती सूचना के आधार पर हमले में एनडीएस के चार अधिकारी और एक नागरिक की मौत हो गई, जबकि पांच खुफिया अधिकारी और एक नागरिक घायल हो गए। घटना में हमलावर के भी मारे जाने से इस घटना में मारे जाने वाले लोगों की कुल संख्या छह हो गई थी। तालिबान ने घटना की जिम्मेदारी ली थी। उसने आत्मघाती हमलावर की पहचान अहमद गजनवी के रूप में बताई और पुष्टि करते हुए कहा कि हमला दस्ते को निशाना बनाकर ही किया गया।
Published on:
28 Jul 2018 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
