24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तूफानी बारिश के साथ मिस्र में आसमान से टपके हजारों जहरीले बिच्छू! काटने से एक घंटे में हो रही मौत, 500 लोग अस्पताल में भर्ती, 3 की मौत

तूफान और भारी बारिश से रेगिस्‍तान में छिपे जहरीले बिच्‍छुओं बाढ़ सी आ गई है। घरों और सड़कों पर हर जगह बस बिच्‍छू ही बिच्‍छू नजर आ रहे हैं। ये बिच्‍छू इतने जहरीले हैं कि डंक मारने के 1 घंटे के अंदर इंसानों की मौत हो जाती है।  

2 min read
Google source verification

image

Ashutosh Pathak

Nov 16, 2021

egypt.jpg

नई दिल्ली।

मिस्र में इन दिनों लोग जहरीले बिच्छुओं का कहर झेल रहे हैं। खासकर, देश के दक्षिणी अस्वान इलाके में इस समय हजारों की संख्या में अचानक बिच्छू आ गए हैं। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले हुई तूफानी बारिश के साथ ये बिच्छू आसमान से टपके हैं।

इन जहरीले बिच्छुओं के डंक मारने से अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है और करीब 500 लोग अस्‍पताल पहुंच गए हैं। कई सांप भी बिल में पानी घुस जाने के बाद बाहर निकल आए हैं जिससे परेशानी और बढ़ गई है।

मिस्र स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक हर साल अस्‍वान इलाके में एक इंच बारिश होती है लेकिन इस साल असामान्‍य तरीके से भारी बारिश हो गई और बर्फ भी गिरी है। बिच्‍छू आमतौर पर दिन में दरार और चट्टानों के नीचे छिपे होते हैं और रात के समय ये निकलते हैं। ये रात में छोटी छिपकली और कीड़ों का शिकार करते हैं। अभी तक मृतकों के बारे में कोई भी डिटेल नहीं सामने आया है।

मिस्र में बड़ी तादाद में जानलेवा अरबी नस्‍ल के बिच्‍छू पाए जाते हैं और इन्‍हें दुनिया में सबसे खतरनाक माना जाता है। इन बिच्‍छुओं के डंक मारने पर तत्‍काल तेज दर्द शुरू हो जाता है, सूजन और चकत्‍ते आ जाते हैं। अगर डंक मारने के 1 घंटे के भीतर इलाज नहीं किया जाता है तो इंसान की मौत हो जाती है।

यह भी पढ़ें:- फ्रांस ने चुपचाप बदल दिया झंडे का रंग, अपने नागरिकों को भी नहीं बताया, जानिए इमेनुएल ने क्या जोड़ा और क्या हटाया

मिस्र के ब‍िच्‍छुओं का रंग पीला होता है और पूंछ काफी मोटी तथा हल्‍की काली होती है। इस महासंकट को देखते हुए डॉक्‍टरों की छुट्टियों को रद कर दिया गया है। मिस्र के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के एक प्रतिनिधि ने बताया कि बिच्‍छुओं के काटने के बाद 89 लोगों को अस्‍वान यूनिवर्सिटी के अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा है।

यह भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री पद पर इमरान खान के अब गिने-चुने दिन! पाकिस्तानी सेना विदेश से नवाज को बुलाया वापस

यही नहीं सैकड़ों लोगों का शहर के अन्‍य अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। मरीजों की भारी संख्‍या को देखते हुए छुट्टी पर गए डॉक्‍टरों को वापस बुला लिया गया है। सभी अस्‍पतालों को बिच्‍छुओं का जहर खत्‍म करने वाली दवा की अतिरिक्‍त सप्‍लाइ की गई है। बिच्‍छुओं के काटने से लोगों को धुंधला द‍िखने लगा है जिससे शहर के कुछ रास्‍तों पर यातायात को रोक दिया गया था।