scriptचीन में मुस्लिम महिलाओं को व्हाट्स ऐप चलाने पर रोक, कुछ को भेजा गया जेल | Muslim sent Jail for months by Chinese police after using whatsapp | Patrika News
एशिया

चीन में मुस्लिम महिलाओं को व्हाट्स ऐप चलाने पर रोक, कुछ को भेजा गया जेल

कैंप से छूटने के बाद भी वेरा झोऊ ऐसा महसूस करती थीं कि वह डिजीटली रूप से कैद हैं। वेरा झोऊ को मुस्लिम प्री-क्रिमिनल तक कहा गया। बता दें कि चीन में बनाए गए डिटेन्शन सेंटर में 1 मिलियन उइगुर लोग और अन्य मुस्लिम संगठनों से जुड़े लोगों को कैंप में रखा है। कैंपों में रखे गये इन लोगों से जबरन काम कराया जाता है और इनपर कई तरह के जुल्म किये जाते हैं।
 

Oct 13, 2021 / 02:45 pm

Ashutosh Pathak

whatsapp.jpg
नई दिल्ली।

चीन में मुस्लिम खासकर उइगुर समुदाय के लोगों पर अत्याचार की खबरें जब तब आती रहती है। लेकिन इस बार एक और हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां मुस्लिम से जुड़े मुद्दे पर एक किताब में दावा किया गया है कि चीन सरकार ने उनके व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। ऐसा करने वाली महिलाओं को हिरासत में लिया जा रहा है। चीन ने ऐसी मुस्लिम महिलाओं को प्री-क्रिमिनल्स बताया है।
किताब का नाम ‘In The Camps: China’s High-Tech Penal Colony’ है और इसमें चीन सरकार की ओर से मुस्लिम समुदाय पर हो रहे अत्याचार का खुलासा किया गया है। किताब में वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी की एक छात्रा वेरा झोऊ के केस का उदाहरण दिया गया है।
यह भी पढ़ें
-

बिना जमीन के अब होगी खेती, हवा से पकेगी रोटी, जानिए कैसे होगा यह कमाल

वेरा झोऊ को हाल ही में वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) का इस्तेमाल कर अपने स्कूल के जीमेल अकाउंट को खोलने के लिए हिरासत में ले लिया गया था। बताया जा रहा है कि छात्रा ने इस जी-मेल अकाउंट को चीन के झिनजियांग में अपना होमवर्क सब्मिट करने के लिए खोला था।
‘In The Camps: China’s High-Tech Penal Colony’ नाम की यह किताब गत मंगलवार को जारी कई गई। किताब में वेरा झोऊ के अलावा 11 अन्य मुस्लिम महिलाओं का जिक्र है, जिन्हें पुलिस ने प्री-क्रिमिनल कहा है।
यह भी पढ़ें
-

इराक में शिया धार्मिक नेता मुक्तदा अल सद्र बन सकते हैं नए प्रधानमंत्री, वोटों की गिनती में अभी सबसे आगे

किताब के अनुसार, वेरा झोऊ को हिरासत में लेने के बाद उनसे कहा गया कि उन्हें री-एजुकेशन क्लास में भेजा जा रहा है। वेरा झोऊ के मुताबिक वो काफी दिनों तक कैद में रहीं और यहां तक कि साल 2018 में नया साल कैद में ही बिताया था। वेरा झोऊ कैंप में करीब 6 महीने तक रही थी। उन्हें इस शर्त पर छोड़ा गया कि उन्हें सोशल स्टैबिलिटी वर्कर को रिपोर्ट करना होगा।
कैंप से छूटने के बाद भी वेरा झोऊ ऐसा महसूस करती थीं कि वह डिजीटली रूप से कैद हैं। वेरा झोऊ को मुस्लिम प्री-क्रिमिनल तक कहा गया। बता दें कि चीन में बनाए गए डिटेन्शन सेंटर में 1 मिलियन उइगुर लोग और अन्य मुस्लिम संगठनों से जुड़े लोगों को कैंप में रखा है। कैंपों में रखे गये इन लोगों से जबरन काम कराया जाता है और इनपर कई तरह के जुल्म किये जाते हैं।

Home / world / Asia / चीन में मुस्लिम महिलाओं को व्हाट्स ऐप चलाने पर रोक, कुछ को भेजा गया जेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो