26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत ने दिया सीजफायर तोड़ने का मुंहतोड़ जवाब, तिलमिलाए पाकिस्तान ने उठाया यह कदम

पाक विदेश मंत्रालय ने भारत के राजदूत गौरव आहलुवालिया ( Gaurav Ahluwalia ) को किया तलब LoC पर सीजफायर उल्लंघन के संबंध में पाकिस्तान ने की यह बड़ी कार्रवाई

2 min read
Google source verification

इस्लामाबाद। बार-बार सीजफायर का उल्लंघन करना पाकिस्तान को बहुत भारी पड़ता नजर आ रहा है। भारत द्वारा की गई बदले की कार्रवाई से पाकिस्तान तिलमिला गया है। पाकिस्तान में भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब करने की जानकारी मिल रही है। पाक विदेश मंत्रालय ( Pakistan foreign ministry ) ने भारत के राजदूत गौरव आहलुवालिया ( Indian Deputy High Commissioner Gaurav Ahluwalia ) को तलब कर पूछा है कि आखिर भारत ने ऐसी कार्रवाई क्यों की है। जानकारी मिल रही है कि मंत्रालय ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर हो रहे सीजफायर के उल्लंघन ( LOCceasefire violation ) के संबंध में तलब किया है।

नागरिकों को भी बनाया निशाना

बता दें कि मंगलवार को सीमा के पास सुंदरबनी के केसी सेक्टर और पुंछ में भारी गोलाबारी हुई। इसके बाद पाक सेना ने पुंछ के पांच सेक्टरों को निशाना बनाया। यही नहीं, इस गोलीबारी के दौरान नागरिकों को भी परेशानी हुई, कई गोले लोगों के घरों के पास भी गिरे। हालांकि, गोलाबारी से खास नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लोगों को काफी दिक्कत हुई है।

ट्रंप के बयान से पाक मीडिया में हलचल, जमकर उछाला जा रहा है कश्मीर का मुद्दा

भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

पाकिस्तान की ओर से सीजफायरिंग के बाद भारतीय सेना ने भी इसका करारा जवाब दिया। आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह पाक सेना ने पुंछ जिले के देगवार, माल्टी, कृष्णा घाटी, मेंढर और मनकोट सेक्टरों में अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पांचों सेक्टरों में पाक सेना ने पहले अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया। इसके बाद रिहायशी क्षेत्रों पर भी मोर्टार दागे। इसके बाद भारतीय सेना ने भी मोर्चा संभालना शुरू कर दिया।

इमरान खान ने ट्रंप के 'कश्मीर मध्यस्थता' प्रस्ताव का किया स्वागत, भारत के रुख पर जताई हैरानी

पाक सेना के खतरनाक इरादे

पाक सेना अब भी बाज नहीं आ रही है। जानकारी के मुताबिक, अभी भी रुक-रुककर गोलाबारी कर रही है। सूत्रों की माने तो पाक सेना अपनी इस हरकत की आड़ में आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में दाखिल कराना चाहती है। यही वजह है कि वो काफी दिन से गोलाबारी जारी रखे हुए है। हालांकि, भारतीय सेना उनके मंसूबों पर लगातार पानी फेर रहा रही है।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..