
पाकिस्तान चुनाव 2018: सच साबित हो रहा है विपक्षी पार्टियों का आरोप, सेना ने गिने थे वोट
लाहौर। पाकिस्तान में चुनाव परिणामों की घोषणा कर दी गई है। पाकिस्तान चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार पीटीआई ने 270 सीटों में से 115 पर जीत दर्ज की है। मुस्लिम लीग-नवाज(पीएमएल-एन) को 64 सीटों से संतोष करना पड़ा है जबकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को 43 सीटें मिली हैं। उलझे चुनावी गणित के बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को अन्य दलों पर बढ़त हासिल हो गई है। नेशनल एसेंबली चुनाव में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। आम चुनाव समाप्त होने के बाद पाकिस्तान में वोट काउंटिंग का एक वीडियो सामने आया है, जिससे विपक्षी पार्टियों के इस आरोप को बल मिला है कि सेना ही पाकिस्तान चुनावों में सर्वेसर्वा रही है। इस वीडियो के सामने आने से पाकिस्तान चुनाव आयोग और सेना की जमकर आलोचना हो रही है।
वोट गिनते नजर आये सैनिक
सामने आये एक वीडियो में दिखाया गया है कि सुरक्षा के लिए जिन सैनिकों की तैनाती की गई थी, वही सैनिक चुनाव के बाद मतों की गणना करते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के एक पत्रकार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो शेयर किया है।वीडियो से साफ जाहिर है कि वोटों की गिनती में सेना के अधिकारी और जवान शामिल थे। वीडियो में दिखाया गया है कि एक कमरे में वोटों की गिनती हो रही है। वहां कुछ लोग खड़े हैं जबकि कुछ बैठ कर वोट गिन रहे हैं। पाकिस्तान आर्मी का एक सैनिक भी कुर्सी पर बैठकर वोट गिनते हुए नजर आ रहा है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो पाकिस्तान के किस इलाके का है।
सेना पर लगे पक्षपात के आरोप
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से यह खबर भी आ रही है कि वहां सेना ने अपने हिसाब से लोगों से वोट दिलवाया। आरोप है कि बलूचिस्तान में सेना लोगों को घरों से जबरन उठाकर पोलिंग बूथ लेकर गई और अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट देने के लिए लोगों को बाध्य किया। इसके अतिरिक्त सेना ने चुनाव के दिन बूथ की सुरक्षा व्यवस्था सँभालने के साथ ही मजिस्ट्रेट का भी काम किया था। इसको लेकर भी काफी हंगामा हुआ था।
बता दें कि विपक्षी पार्टियों ने पहले ही इन चुनावों में सेना की संलिप्तता को लेकर सवाल उठाए हैं। वहीं सभी प्रमुख पार्टियों ने चुनावों में धांधली और कुप्रंबधन का आरोप लगाते हुए नतीजों को खारिज कर दिया है। विपक्ष का कहना है कि सेना ने इमरान खान की तहरीक ए इन्साफ के पक्ष में माहौल बनाया और चुनाव में उसकी खुली मदद की।
Published on:
29 Jul 2018 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
