
इस्लामाबाद। कश्मीर मसले को लेकर इमरान खान पूरी दुनिया से समर्थन मांग रहे हैं। मगर खुद उनके ही देश में विरोध के सुर उठ रहे हैं। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी का कहना है कि पहले हम भारत को धमकी देते थे कि हम उससे कश्मीर छीन लेंगे, लेकिन इस नाकाम सरकार के चलते हालात ये हो गए हैं कि हमें मुजफ्फराबाद बचाने के लाले पड़ गए हैं। उन्होंने इमरान पर तंज कसते हुए कहा कि इमरान खान इलेक्टेड (जनता द्वारा चुना हुआ) नहीं सिलेक्टेड (फौज द्वारा चुना हुआ) पीएम हैं।
मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुल्क की जनता अब सिलेक्टेड और सिलेक्टर्स से जवाब मांग रही है। बिलावल भुट्टो ने कहा कि अब ये बात बिल्कुल साफ हो गई है कि वर्तमान सरकार जितनी नाकाम साबित हुई है, पहली की कोई भी सरकार इस कदर नाकाम नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इमरान सरकार ने लोकतंत्र के साथ जो खिलवाड़ किया है, उसे हमने बर्दाश्त कर लिया।
उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो रही है। पाक की जनता ने उसे भी बर्दाश्त कर लिया। आप केवल सोते रहे और जब जागे तो विरोधियों को दबाने के लिए। आप आराम से सोते रहे और मोदी ने कश्मीर तक छीन लिया। पहले हम कश्मीर नीति पर योजना तैयार करते थे। मगर अब सिलेक्टेड पीएम इमरान खान के चलते यह हालात बन गए हैं कि सभी को सोचना पड़ रहा है कि भारत से मुजफ्फराबाद कैसे बचाएंगे?
उन्होंने कहा कि देश की जनता महंगाई में डूब रही है। कश्मीर भी हमारे हाथों से निकल गया। अब यहां सवाल यह उठता है कि जनता किसे दोषी ठहराएं? सिलेक्टेड व्यक्ति को या सिलेक्टर्स को? देश में कोई भी क्षेत्र देख लीजिए। हर जगह इमरान नाकाम साबित हुए हैं। अब हम दोनों से हिसाब लेंगे।
गौरतलब है कि मुजफ्फराबाद पाक-अधिकृत कश्मीर के आज़ाद कश्मीर क्षेत्र की राजधानी और मुख्यालय है। यह शहर मुजफ्फराबाद जिले का भाग है। यह झेलम व किशनगंगा नदियों के किनारे बसा है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Updated on:
27 Aug 2019 07:28 pm
Published on:
27 Aug 2019 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
