लाहौर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 2 नवंबर से चीन की अपनी पहली यात्रा शुरू करेंगे। वह 5 नवंबर तक वहां रहेंगे। अगस्त में कार्यालय संभालने के बाद यह चीन की उनकी पहली आधिकारिक यात्रा होगी। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी सहित भी उनके साथ जाएंगे। इमरान के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा। यात्रा के दौरान इमरान खानबीजिंग में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलकात करेंगे। दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे। मल्टी डॉलर चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपीईसी) परियोजना पर दोनों देश समझौतों को अंतिम रूप देंगे।