5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

पाकिस्तान-अफगानिस्तान के रिश्तों में और बढ़ी दरार, काबुल में पाक ने बंद किया अपना वीजा कार्यालय

रविवार को पाकिस्तानी दूतावास ने किया था फैसले का ऐलान अफगानिस्तान के सैंकड़ों लोगों को होगी इस कदम से परेशानी

less than 1 minute read
Google source verification
Imran Khan Ashraf Ghani

काबुल। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच इस वक्त तनाव का माहौल है। दोनों देशों के रिश्तों में तकरार इतनी बढ़ चुकी है कि अब पाकिस्तान ने काबुल में अपनी वीजा संबंधी कार्यालय को बंद करने तक का निर्णय ले लिया है। रविवार को पाकिस्तानी दूतावास ने यह फैसला लिया है।

सुरक्षा कारणों से उठा रहे हैं ये कदम: पाकिस्तान

वीजा कार्यालय बंद करने का ऐलान करते हुए पाकिस्तानी दूतावास ने कहा कि वह सुरक्षा कारणों से यह कदम उठा रहे हैं। पड़ोसी देशों से तनाव के चलते अनिश्चितकाल तक राजधानी काबुल में कांसुलर कार्यलय को बंद करने का फैसला ले रहे हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान के इस कदम से अफगानिस्तान के सैंकड़ों लोगों का काफी परेशानी होगी।
ये वो लोग हैं जो प्रतिदिन चिकित्सा, उपचार, सामान और शिक्षा संबंधी जरूरतों के लिए पाकिस्तान जाते हैं, और उसके लिए परमिट का आवदेन करते हैं।

वाट्सऐप संदेश में पाक दूतावास ने दी ये जानकारी

पाकिस्तानी दूतावास के प्रवक्ता ने रविवार को एक वाट्सऐप संदेश साझा किया। इसमें पहले तो उन्होंने लिखा कि कांसुलर सेक्शन सोमवार से अगले सूचना तक बंद रहेगा। प्रवक्ता ने मीडिया को जानकारी दी कि कॉन्सुलर सेक्शन आमतौर पर रोजाना कम से कम 1500 वीजा अनुप्रयोगों की प्रक्रिया पूरी की जाती है।

इस मसले पर इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अफगान प्रभारी डीआफेयर को पाकिस्तान के दूतावास, काबुल और उसके उप मिशनों के राजनयिक कर्मियों की सुरक्षा पर गंभीर चिंता व्यक्त करनेक के लिए बुलाया गया था। मंत्रालय का कहना है कि अफगानिस्तान में उनके दूतावास के कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा था।