
मुजफ्फराबाद। पाकिस्तान के बुरे हालात में अब वहां के आतंकवादी संगठन भी 'शांति' की अपील करने लगे हैं। जम्मू एवं कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों को अंजाम देने वाले संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने मांग की है कि कश्मीर में संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना तैनात की जाए।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन ने यह मांग की है। गौरतलब है कि कश्मीर में 8 जुलाई, 2016 को मारे गए आतंकवादी बुरहान वानी का संबंध इसी आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से था। उसके मारे जाने के बाद आतंकियों ने बदला लेने के लिए कश्मीर में अपनी गतिविधियां तेज कर दी थीं।
इस आतंकी संगठन ने जुड़े कई आतंकी इस संगठन की तरफ से कश्मीर में खून-खराबा करते रहे हैं। इसके बावजूद इसका सरगना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में खुलेआम अपनी गतिविधियां अंजाम दे रहा है। वहां की राजधानी मुजफ्फराबाद में इसने एक समारोह में भारत द्वारा जम्मू एवं कश्मीर को दिए गए विशेष राज्य के दर्जे को समाप्त करने के फैसले पर बात की।
सलाहुद्दीन ने कहा ‘लाइन ऑफ कंट्रोल के उस पार जद्दोजहद करने वाले कश्मीरियों की सैन्य मदद के लिए या तो पाकिस्तानी सेना को एलओसी पार कर वहां भेजा जाए या फिर संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना की वहां तैनाती की जाए।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Updated on:
03 Sept 2019 03:13 pm
Published on:
03 Sept 2019 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
