18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाक को लगा झटका, UNGA अघ्यक्ष ने कश्मीर मुद्दे पर शिमला समझौते की याद दिलाई

Highlights वोल्कन बोजकिर (Volkan Bozkır) ने कश्मीर सहित सभी द्विपक्षीय मुद्दों को हल करने के लिए शिमला समझौते का हवाला दिया। पाक (Pakistan) तुर्की की मदद से कश्मीर मामले को संयुक्त राष्ट्र (UN) में उठाने का प्रयास कर रहा।

2 min read
Google source verification
kashmir issue

पाक पीएम इमरान खान।

लाहौर। पाकिस्तान (Pakistan) कश्मीर मुद्दे को उठाने में अब तक असफल रहा है। कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से वह बिल्कुल असहाय हो चुका है। अब तक वह इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र (UN) में उठाने के लिए कई प्रयास कर चुका है। मगर उसे हमेशा नाकामयाबी हाथ लगी है। हाल में तुर्की के डिप्लोमैट वोल्कन बोजकिर को यूएनजीए (UNGA) का अध्यक्ष चुना गया था। इसके बाद से पाकिस्तान को नई आस जगी है कि वह अब इस मामले को जोरशोर से वैश्विक मंच उठाएगा।

हालांकि पाकिस्तान की इस आस को सोमवार को झटका लगा है क्योंकि संयुक्त राष्ट्र आमसभा में यूएनजीए अध्यक्ष ने पाकिस्तान को शिमला समझौते की याद दिलाई है। उन्होंने कश्मीर सहित सभी द्विपक्षीय मुद्दों को हल करने के लिए शिमला समझौते का हवाला दिया।

दरअसल पाकिस्तान चाहता है कि तुर्की से अपनी दोस्ती का उपयोग वह यूएन के मंच पर कश्मीर मुद्दे को जोरशोर से उठाए। इसी खास मकसद से यूएनजीए के नए अध्यक्ष और उनकी टीम को पाकिस्तान में आने का न्योता दिया गया है। बीते कई महीनों से तुर्की और पाकिस्तान के बीच नजदीकियां देखने को मिल रहीं हैं। दोनों इस्लामिक देश हैं।

ऐसे में पाक पीएम इमरान खान यूएनजीए के अध्यक्ष वोल्कन बोजकिर की पाकिस्तान यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं। बीते दिनों उनका पाक दौरा टल गया था। इसके लिए पाकिस्तान काफी तैयारियां भी कर रहा था। इस यात्रा में बोजकिर के साथ पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी के साथ कई बैठकें होनी थीं। इसका इरादा साफ था कि उनका फोकस कश्मीर मुद्दे को सामने रखना था।

सूत्रों के अनुसार भारत भी इस दौरे पर निगाह रखे हुए है। इस पहले कश्मीर पर चीन का साथ पाक के लिए कारगर साबित नहीं हुआ है। इस मामले में भारत को कई देशों का समर्थन प्राप्त है। हालांकि, तुर्की पाकिस्तान का साथ देता रहा है। लेकिन भारत का कहना है कि यूएनजीए अध्यक्ष के रूप में तुर्की के डिप्लोमेट का रवैया वैश्विक विचारधारा के अनुकूल होगा।