
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) दो दिनों के लिए मलेशियाई दौरे पर जानेवाले हैं। जानकारी मिल रही है कि इस दौरान इमरान भारतीय हवाई क्षेत्र ( Indian airspace ) का इस्तेमाल नहीं करेंगे। इस बारे में पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के हवाले से जानकारी मिल रही है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के हालात के मद्देनजर इमरान खान ने यह फैसला लिया है।
पीएम खान 3-4 फरवरी को मलेशिया के दौरे पर
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने रविवार को इस संबंध में बयान जारी किया। इसमें कहा गया,'पीएम खान 3-4 फरवरी को मलेशिया का दौरा कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने निमंत्रण दिया है।' इस दौरे पर एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी खान के साथ जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में कैबिनेट के सदस्य और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
पुलवामा हमले के बाद से तनाव जारी
भारत-पाकिस्तान के बीच 2019 की फरवरी में हुए पुलवामा हमले के बाद से तनाव जारी है। तब से ही पाकिस्तान ने कई बार भारतीय पीएम और राष्ट्रपति के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोलने से मना कर चुका है। इसके बाद माहौल तब और बिगड़ गया जब भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला लिया था।
Updated on:
03 Feb 2020 11:17 am
Published on:
03 Feb 2020 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
