
Demo Pic
मनीला। फिलीपींस से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां एक ट्रक बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें से 40 लोग पहाड़ी से नीचे नाले में गिर गए। इस घटना में 19 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही घटना में ड्राइवर समेत कई अन्य घायल भी हुए हैं। घटना अपायाओ प्रांत की बताई जा रही है।
ट्रक में किसान लौट रहे थे अपने गांव
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ट्रक में करीब ज्यादातर किसान और गांववाले सवार थे। ये सभी कलिंगा प्रांत में स्थानीय अधिकारियों से बीज और वित्तीय मदद लेकर लौट रहे थे। घटना की शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि संभवत: गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था और जिसके चलते ट्रक ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खो दिया।
फिलीपींस के उत्तरी पहाड़ी इलाके में ऐसी घटनाएं आम
आपको बता दें कि फिलीपींस के उत्तरी पहाड़ी इलाके में इस तरह की घटनाएं सामान्य हैं। खस्ताहाल रास्ते और खराब गाड़ियों के कारण आए दिन इस इलाके से हादसे की खबर आती रहती है। इस इलाके में सड़कों पर ट्रैफिक साइन बोर्ड्स, रेलिंग्स और अन्य सुरक्षा फीचर की कमी है।
Updated on:
01 Nov 2019 11:32 am
Published on:
01 Nov 2019 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
