18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिलीपींस में विमान हादसे में 10 की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी

पुलिस का कहना है कि विमान घर के ऊपर लैंड कर गया और उसमें आग लग गई।

2 min read
Google source verification

image

Prashant Kumar Jha

Mar 17, 2018

Phillippines plane crash

मनीला: फिलीपींस में मनीला के बुल्कान प्रांत में प्लारिडल हवाईपट्टी से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई। फिलीपींस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएपी) ने कहा कि इस दुर्घटना में दो इंजन वाले छह सीटर पीए-23 अपाचे विमान में दो पायलटों सहित कुल छह लोग सवार थे।

इलोकोस नॉर्टर प्रांत के लाओग शहर की ओर जा रहा था विमान

समाचार एजेंसी के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि विमान घर के ऊपर लैंड कर गया और उसमें आग लग गई। इस दुर्घटना में उस घर में रहने वाले एक शख्स की भी मौत हो गई है।सीएएपी के प्रवक्ता एरिक अपोलोनियो ने कहा कि लाइट एक्सप्रेस द्वारा संचलित विमान पूर्वाह्न 11:21 बजे उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों के भीतर एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान इलोकोस नॉर्टर प्रांत के लाओग शहर की ओर जा रहा था। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

फिलीपींस में मॉल में आग लगने से 37 की मौत

इससे पहले फिलीपींस के एक शॉपिंग मॉल में भयंकर आग लगने से 37 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा फिलीपींस के दक्षिणी शहर डेवाओ के एक मॉल में हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने पूरे हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि ये आग चार मंजिला एनसीसीसी मॉल में लगी है। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

घटनास्थल का राष्ट्रपति ने किया था दौरा

राष्ट्रपति ने किया घटनास्थ का दौरा घटना के बाद फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो ड्यूटेटे और रोमन कैथोलिक चर्च के अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और आग में फंसे लोगों के परिजनों से ईश्वर की प्रार्थना करने की अपील की। मॉल के मार्केटिंग मैनेजर जन्ना अब्दुल्ला मुतालिब ने बताया कि आग मॉल की तीसरी मंजिल पर लगी थी, जहां कपड़े और फर्नीचर बेचने के लिए रखे गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।