
मोदी सिंगापुर
कुआलालंपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मलेशिया के बाद सिंगापुर पहुंच चुके हैं। सिंगापुर में पीएम का जोरदार स्वागत हुआ। पीएम मोदी से मिलने के लिए फुलेट्रॉन होटल के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय लोग खड़े रहे। पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों से मुलाकात की और चर्चा की। इससे पहले पीेम मोदी की कुआलालंपुर से 30 किमी दूर पटाया में मलेशियाई पीएम महातिर मोहम्मद से मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों ने अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक संबंध को बढ़ावा देने के विकल्पों पर बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुआलालंपुर में मलेशिया के उपप्रधानमंत्री वान अजीजा वान इस्माइल से भी मुलाकात की। मलेशिया के बाद सिंगापुर पीएम मोदी की पांच दिवसीय यात्रा का तीसरा पड़ाव रहा।
5 दिन की यात्रा पर निकले हैं पीएम मोदी
आपको बता दें कि पहली बार इंडोनेशिया के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां की शानदार यात्रा के बाद गुरुवार को मलेशिया पहुंचे। मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के लिए जकार्ता एयरपोर्ट से रवाना हुए पीएम मोदी की यात्रा के ये दूसरा पड़ाव था। महातिर ने 20 दिन पहले यानी 10 मई को ही प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है और खास बात यह है कि उनकी उम्र 92 वर्ष है यानी अब तक के सबसे उम्र दराज प्रधानमंत्री उन्हें माना जा रहा है।
मलेशिया की दूसरी यात्रा
मलेशिया दौरे पर पीएम मोदी महातिर से वार्ता भी करेंगे और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा। दोनों देशों के नेता व्यापार एवं निवेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय रिश्ते गहरे करने के उपायों पर विचार करेंगे। खास बात है कि मोदी की मलेशिया की यह दूसरी यात्रा है।
पटाया में होगी दोनों पीएम की मुलाकात
मोदी मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर से पटाया में मुलाकात करेंगे। पटाया कुआलालंपुर से तकरीबन ३० किलोमीटर दूर स्थित है। इससे पहले वह 2015 में भी मलेशिया जा चुके हैं।आपको बता दें कि मलेशिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री महातिर ने 1957 से शासन कर रहे बारिसान नेशनल (बीएन) गठबंधन को चुनाव में परास्त करने वाले विपक्षी गठजोड़ का नेतृत्व किया था।
जोरदार रही जकार्ता की यात्रा
इससे पहले इंडोनेशिया में पीएम मोदी और राष्ट्रपति विडोडो के बीच द्वपक्षीय वार्ता हुई और १५ समझौतों पर भी हस्ताक्षर हुए। पहली बार इंडोनेशिया के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजधानी जकार्ता में शानदार स्वागत किया गया. इंडोनेशिया में राष्ट्रपति जोको विडोडो से मुलाकात और डेलीगेशन स्तर की बैठक के बाद पीएम मोदी ने 'पतंग प्रदर्शनी' पहुंचे और महोत्सव का उद्घाटन किया था. बाद में पीएम मोदी ने यहां पतंग भी उड़ाई थी। इससे पहले भारत-इंडोनेशिया के साझा बयान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा इस महान और सुंदर देश की मेरी पहली यात्रा है और इस यात्रा के शानदार प्रबंध के लिए राष्ट्रपति का आभार व्यक्त करता हूं।
Updated on:
31 May 2018 01:28 pm
Published on:
31 May 2018 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
