12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर मामले पर घर में घिरे कुरैशी, पाकिस्तानी मंत्री ने कहा- UN में क्यों बोले झूठ

शाह महमूद कुरैशी ने UNHRC में कहा था कि कश्मीर मुद्दे पर 50 से अधिक देश पाकिस्तान के साथ हैं कुरैशी ने हालांकि किसी भी देश के नाम को सार्वजनिक नहीं किया

2 min read
Google source verification
shah-mehmood-qureshi.jpg

कराची। कश्मीर मुद्दे पर दुनिया के हर मंच पर मात खाने वाले इमरान खान को अपने ही घर में लोगों का समर्थन नहीं मिल रहा है। पाकिस्तान के अंदर ही लोग इमरान खान और उनके मंत्रियों का घोर विरोध कर रहे हैं।

दरअसल, कश्मीर मामले में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि कश्मीर मुद्दे पर 50 से अधिक देशों का समर्थन हासिल है। अब इसी को लेकर कुरैशी अपने ही देश में निशाने पर आ गए हैं।

VIDEO: पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने जम्मू-कश्मीर को बताया इंडियन स्टेट

UNHRC में शाह महमूद कुरैशी की ओर से 50 से अधिक देशों के समर्थन का दावा झूठ निकलने के बाद उनके अपने ही कैबिनेट सहयोगी ने कहा है कि यह मुद्दा ऐसा है कि कुरैशी अपनी जवाबदेही से बच नहीं सकते, उन्हें जवाब देना होगा।

पाकिस्तान के संघीय जल संसाधन मंत्री फैसल वावडा ने इस मामले में कुरैशी को आड़े हाथ लिया है। टीवी चैनल जियो न्यूज के एक कार्यक्रम के मेजबान व वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि कुरैशी को यह बताना होगा कि यूएनएचआरसी में कश्मीर मामले में जब मात्र 16 देशों का भी समर्थन नहीं मिला, तब ऐसे में कुरैशी ने 58 देशों के समर्थन का दावा क्यों किया था।

पाक पत्रकार ने खोली कुरैशी की पोल

गौरतलब है कि हामिद मीर ने ही अखबार जियो न्यूज के उर्दू संस्करण में अपनी विशेष रिपोर्ट में कुरैशी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के इस झूठ को बेपर्दा किया कि कश्मीर में 'मानवाधिकार उल्लंघन' के मामले में पाकिस्तान को 58 देशों का समर्थन हासिल है।

मीर ने लिखा कि पूछने पर भी पता नहीं चला कि यह देश कौन हैं और जब बीती 19 सितम्बर को इस बारे में यूएनएचआरसी में औपचारिक प्रस्ताव पेश करने का समय आया तो पाकिस्तान प्रस्ताव ही नहीं पेश कर सका जबकि इसके लिए 16 सदस्य देशों के समर्थन की ही जरूरत थी। उन्होंने रिपोर्ट में लिखा कि इससे यह साफ हो गया कि इस मामले में सही बात नहीं कही गई थी।

दुनियाभर में अकेला पड़ा पाक, विदेश मंत्री कुरैशी ने माना- 370 पर कोई नहीं दे रहा हमारा साथ

टीवी शो में फैसल वावडा ने इस मामले में प्रधानमंत्री इमरान खान का बचाव किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री वही बयान देते हैं जिससे उन्हें संबंधित मंत्री की ओर से अवगत कराया जाता है। यह जवाब शाह महमूद कुरैशी को पाकिस्तानी राष्ट्र और कैबिनेट को देना होगा कि जब 16 देशों का भी समर्थन नहीं था तो उन्होंने 58 देशों के समर्थन का दावा क्यों किया?

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.