31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PAK के रेल मंत्री शेख रशीद का हास्यास्पद बयान, कहा- हमारे पास है 100 ग्राम का एटम बम

पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने कहा कि हमारे पास पाव और सवा पाव के परमाणु बम हैं रशीद ने धमकी देते हुए कहा कि भारत ने जंग की शुरुआत की तो यह आखिरी जंग होगी

2 min read
Google source verification
sheikh-rasheed.jpg

इस्लामाबाद। कश्मीर मामले पर भारत सरकार की कार्रवाई से पाकिस्तानी हुकमरानों को इसकदर झटका लगा है कि वे इस सदमें से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, तभी तो प्रधानमंत्री से लेकर कैबिनेट मंत्री और आलाअधिकारी तक ऐसे-ऐसे बयान दे रहे हैं, जो पूरी दुनिया में मजाक का विषय बन रहा है।

अभी हाल ही में कश्मीर मुद्दे पर एक रैली में बयान देने के दौरान पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया, जोरदार करंट का झटका लगा, जिसको लेकर उन्होंने इसमें भारत सरकार का हाथ हाने की बात कह दी। अब एक बार फिर से उन्होंने ऐसे ही एक बेतुका और हास्यास्पद बयान दिया है।

इमरान खान मंगलवार को करेंगे कैबिनेट की बैठक, भारत के लिए बंद करेगा अपना एयरस्पेस!

शेख रशीद ने भारत को परमाणु हमले की धमकी देते हुए कहा कि भारत को मालूम होना चाहिए कि पाकिस्तान के पास आधा पाव या पाव भर के भी परमाणु बम हैं।

पाक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिखों के प्रमुख धार्मिक शहर ननकाना साहिब में एक निर्माणाधीन रेलवे भवन का मुआयना करने पहुंचे रशीद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास सवा सौ ग्राम और ढाई सौ ग्राम के भी परमाणु बम हैं। इन बमों का इस्तेमाल किसी खास लक्ष्य को निशाना बनाकर मारा जा सकता है।

ननकाना साहिब रेलवे स्टेशन का नाम बदला

शेख रशीद ने कहा कि पाकिस्तान परमाणु युद्ध नही चाहता है, लेकिन यदि जबरन थोपा गया तो इसका करारा जवाब दिया जाएगा। हमारे पास पाव और आधा पाव के भी एटम बम हैं। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि हम जंग नहीं चाहते हैं, पर यदि जंग हुआ तो आखिरी जंग होगी।

बता दें कि सिखों की भावना को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान ने सिख समुदाय के लोगों की मांग पर ननकाना साहिब रेलवे स्टेशन का नाम बाबा गुरु नानकजी के नाम पर रख दिया गया है।

करंट लगने से पाकिस्तानी मंत्री शेख रशीद का मानसिक संतुलन बिगड़ा, कहा- इसके पीछे मोदी सरकार का हाथ

बताया जा रहा है कि बहुत जल्द ही यहां पर निर्माणाधीन स्टेशन का काम पूरा हो जाएगा। रशीद ने कहा कि बहुत जल्द ही लाहौर से ननकाना साहिब के बीच बाबा गुरु नानक ट्रेन चलाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि बाबा गुरु नानक ने शांति का संदेश दिया था और पाकिस्तान शांति का पक्षधर है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.