
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की बदहाल अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए इमरान सरकार जुगत में लगी है, लेकिन डॉलर के मुकाबले गिरते पाकिस्तानी रुपये ने पाकिस्तान की बुनियाद को हिलाकर रख दिया है। आलम यह है कि पाकिस्तान सरकार के मंत्री और नेता अनाब-शनाब बयान देकर पाकिस्तानियों का दिल बहलाने की कोशिश कर रहे हैं।
लेकिन इन मंत्रियों के बयान को सुनकार अर्थशास्त्री भी माथा पीटने को मजबूर हो गए हैं। आप इन बयानों को सुनकर लोट-पोट हो जाएंगे।
दरअसल, तहरीक-ए-इंसाफ के नेता शौकत अली यूसुफज़ई (Shaukat Ali Yousafzai) ने एक बयान देते हुए कहा कि भले ही डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया कमजोर हो रहा है, लेकिन इससे देश को खूब फायदा हो रहा है। इससे देश को कर्ज चुकाने में मदद मिलेगी।
शौकत अली का यह बयान सुनकर देश के बड़े-बड़े अर्थशास्त्री हैरान रह गए और अपना माथा पीटने को मजबूर हो गए हैं। बता दें कि इमरान सरकार में साइंस और टेक्नोलॉजी मंत्री फवाद चौधरी लगातार ऐसे बेतुके बयान के लिए चर्चा में रहते हैं।
कम दिमाग वाले मेरी बात को नहीं समझ पाएंगे: शौकत अली
पाकिस्तान की जियो टीवी से बात करते हुए शौकत अली ने कहा कि लोग जबरदस्ती अमरीकी डॉलर के बढ़ते रेट पर हंगामा मचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में डॉलर के रेट बढ़ने का हमें लगातार फायदा मिल रहा है। इससे हमें विदेशी लोन चुकाने में मदद मिलेगी।
शौकत अली ने कहा कि हमने (पाकिस्तान) डॉलर में लोन लिया है, तो ऐसे में हमें अपने पॉकेट से कम लोन चुकाना होगा। उन्होंने कहा कि मैं जो ये बात कह रहा हूं उसे कम दिमाग वाले नहीं समझ पाएंगे कि आखिर मैंने ऐसा क्यों कहा है।
शौकत अली के इस बयान को लेकर लोग लगातार उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने महंगे टमाटर को लेकर बयान देते हुए कहा था कि लोग दही से काम चलाएं। शौकत के इस बयान को लेकर पार्टी आलाकमान काफी नाराज हैं।
बता दें कि पाकिस्तानी रुपया का रेट लगातार डॉलर के मुकाबले कमजोर होता जा रहा है। पिछले साल की बात करें तो अगस्त में एक अमरीकी डॉलर की कीमत 122 पाकिस्तानी रुपये थी, जो अब बढ़कर 155 रुपये हो गई है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.
Updated on:
30 Nov 2019 10:56 pm
Published on:
30 Nov 2019 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
