
Sri Lanka: Flames erupt again in oil tanker, Diesel layer made in the sea near the coast
कोलंबो। श्रीलंका के पूर्वी तटीय क्षेत्र के नजदीक एक तेल टैंकर ( Sri Lanka Oil Tanker Fire ) में तीन दिन पहले भीषण आग लग गई थी। श्रीलंका नौसेना के साथ भारतीय नौसेना ने कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पा लिया और 79 घंटों के बाद आग को बुझाने में सफल हुई। इस संबंध में श्रीलंकाई नौसेना ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया था कि आग बुझाने में सफलता मिल गई है।
लेकिन अब एक बार फिर से तीन दिन बाद उस तेल टैंकर में आग की लपटें भड़क गई हैं। अग्नीशमन कर्मी आग को बुझाने में जुट गए हैं। दरअसल, श्रीलंका के समुद्री तट से थोड़ी दूर भारतीय तटरक्षक दल के एक विमान ने समुद्र में एक विशाल तेल टैंकर के समीप फैले डीजल पर विशेष रसायन का छिड़काव किया हैं। नौसेना ने यह जानकारी दी है।
बताया जा रहा है कि एमटी न्यू डायमंड टैंकर 270,000 टन कच्चा तेल और 1,700 टन डीजल लेकर भारत जा रहा है। अब तेल टैंकर में आग लगने के बाद समुद्री तट पर डीजल की परत बन गई है। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जहाज से तेल का रिसाव होता रहा या फिर कोई विस्फोट हुआ तो श्रीलंका के तट पर पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच सकता है।
जहाज से एक किलोमीटर दूर बनी डीजल की परत
नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन इंडिका डिसिल्वा ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि सोमवार की शाम को तेल टैंकर में फिर से आग लग गई थी। यह आग पहली वाली आग जितनी ही भयावाह हो गई थी। हालांकि अग्नीशमन कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और आग पर काबू पा लिया। लेकिन लपटें अभी भी उठ रही हैं।
नौसेना ने कहा कि तेज हवा, जहाज पर बहुत अधिक तापमान और निकलती चिंगारियों की वजह से आग फिर भड़क गई थी। अभी तक कच्चे तेल के रिसाव या आग के तेल भंडारण क्षेत्र तक पहुंचने का जोखिम नहीं है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले इंजन रूम बॉइलर में आग लगी, लेकिन वह तेल भंडारण क्षेत्र तक नहीं पहुंची। हालांकि अब जहाज से करीब एक किलोमीटर दूर समुद्र में डीजल की परत बन गई है। संभवत: यह डीजल जहाज से ही निकला होगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय तटरक्षक बल के एक जहाज ने तेल टैंकर से हो रहे रिसाव से समुद्री पर्यावरण को नुकसान से बचाने के लिए इस परत पर रसायन का छिड़काव किया है। बता दें कि टैंकर में चालक दल के 23 सदस्य थे जिसमें 18 फिलिपीन के और पांच यूनान के नागरिक हैं, इनमें से 22 सदस्यों को टैंकर से सुरक्षित निकाल लिया गया था।
Updated on:
09 Sept 2020 05:51 pm
Published on:
09 Sept 2020 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
