5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीलंका राष्ट्रपति चुनाव से पहले हुआ बड़ा हमला, वोटरों से भरी बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग

हमलावरों ने रास्ता रोकने के लिए सड़क पर जला रखे थे टायर मतदाताओं को धमकाने के जुर्म में 90 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Sri lanka police

कोलंबो। पड़ोसी देश श्रीलंका में आज यानी शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान कराए जा रहे हैं। वोटिंग से घंटेभर पहले एक बड़े वारदात की खबर मिल रही है। दरअसल, बंदूकधारियों ने वोटरों को ले जा रही बस के काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी है। हालांकि, इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिल रही है। हमला देश के उत्तरपश्चिमी इलाके में हुआ।

अल्पसंख्यकों को ले जा रही बसों पर हुआ हमला

बताया जा रहा है कि अल्पसंख्यक मुस्लिमों को ले जा रही बसों पर यह हमला हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों ने रास्ता रोकने के लिए सड़क पर टायर भी जला रखे थे। हमला सुनियोजित तरीके से किया गया। पुलिस ने बताया कि करीब 100 गाड़ियां हमले का निशाना बनी। हमलावरों ने न सिर्फ गोलियां बरसाईं बल्कि पत्थरबाजी भी की। इसकी चपेट में कम से कम दो बसें आ गई।

नासा का बड़ा खुलासा: मंगल पर मीथेन के बाद ऑक्सीजन गैस की मौजूदगी का चला पता

वोटरों को धमकाने के आरोप में 90 लोग गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, तटीय शहर पुत्तलम से मन्नार जा रहे मुस्लिम मतदाताओं पर हमला किया गया। आपको बता दें कि इससे पहले ही पुलिस ने कम से कम 90 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को मतदाताओं को धमकाने के जुर्म में हिरासत में लिया गया है।

शाम 5 बजे समाप्त होगा मतदान

श्रीलंका के आठवें राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए शनिवार को देशभर में मतदान हो रहा है, जिसमें मुख्य रूप से सत्तारूढ़ न्यू डेमोक्रेटिक फ्रंट (एनडीएफ) के साजित प्रेमदासा और श्रीलंका पोडुजना पेरमुना (एसएलपीपी)के गोतबाया राजपक्षे के बीच मुकाबला है। 12,845 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे समाप्त होगा।

श्रीलंका में चुनाव से पहले 90 लोग गिरफ्तार, वोटर्स को डराने-धमकाने का आरोप

लगभग 1.6 करोड़ श्रीलंकाई अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। इस बार रिकॉर्ड 35 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। राजपक्षे और प्रेमदासा के अलावा, अन्य महत्वपूर्ण उम्मीदवार मार्क्‍सवादी जनत विमुक्ति पेरमुना (जेवीपी) या पीपल्स लिबरेशन फ्रंट के अनुरा कुमारा डिसेनायका और नेशनल पीपल्स मूवमेंट (एनपीएम) के महेश सेनानायके हैं, जो सेना में 36 साल सेवा देने के बाद अगस्त 2019 में सेवानिवृत्त हुए थे।