1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काबुल में आतंकियों ने एक भारतीय समेत 3 विदेशियों को किया अगवा, बाद में कर दी हत्या

ये विदेशी नागरिक एक इंटरनेशनल फूड कंपनी में काम करते थे। गुरुवार को सुरक्षा एजेंसियों ने इस घटना की पुष्टि की।

2 min read
Google source verification
kabul blast

Kabul

काबुल। विदेशों में भारतीयों पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। बड़ी खबर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से आ रही है, जहां आतंकवादियों के नापाक मंसूबे देखने को मिले हैं। दरअसल, काबुल में आतंकियों ने 3 विदेशी नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया है, इनमें भारतीय भी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये विदेशी नागरिक एक इंटरनेशनल फूड कंपनी में काम करते थे। गुरुवार को सुरक्षा एजेंसियों ने इस घटना की पुष्टि की।

काबुल: आत्मघाती हमले में 10 लोगों की मौत

आतंकियों ने तीन विदेशी नागरिकों को मारा

काबुल में एक सीनियर राजनयिक ने कहा कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फूड एंड कैटरिंग सर्विस कंपनी में काम करने वाले तीन लोगों को आतंकियों ने मार दिया है। मारे गए लोगों में एक भारतीय शामिल है, जबकि एक मलेशिया और एक मकदुनिया का नागरिक है। पुलिस चीफ के प्रवक्ता ने बताया कि इन सबके शव बरामद कर लिये गये हैं।

काबुल: मौलवी और धर्म गुरुओं को आतंकियों ने बनाया निशाना, आत्मघाती हमले में 14 की मौत

मारे गए तीन युवकों में एक भारतीय शामिल

तीन युवकों में एक भारतीय (39) के अलावा एक मलेशियाई नागरिक (64) और अन्य मेक्डोनियन (37) देश का नागरिक था। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पहले इन तीनों को अगवा किया, जिसके बाद उनकी हत्या कर दी। तीनों एक लोकल ड्राइवर के साथ किसी काम से जा रहे थे. तीनों की लाश गाड़ी के अंदर मिली थी। तीनों को काबुल के मुसाही जिले से अगवा किया गया था। उन्हें पुल-ए-चरखी PD9 से अगवा किया गया था। तीनों के शव के पास ही उनके पहचान पत्र मिले थे, जिनसे इनकी पहचान की गई।

अफगानिस्तान: काबुल आत्‍मघाती हमले में 9 पत्रकारों समेत 40 की मौत, 45 घायल

आपको बता दें कि अफगानिस्तान में समय-समय पर आतंकी आत्मघाती हमलों और बम धमाकों के जरिए आम नागरिकों को अपना निशाना बनाते रहे हैं। कुछ दिन पहले ही अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति अब्दुल राशिद दोस्तम की वतन वापसी के कुछ ही देर बाद ही काबुल के हामिल करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक विस्फोट में 16 से ज्यादा लोग मारे गए थे।