16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाईलैंड के अरबपति की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत, पांच साथी भी मारे गए

60 साल के विचाई श्रीवधनाप्रभा ने 2016 में लेस्टर इंपॉसिबल लीग खिताब जीतकर इतिहास रचा था

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mohit Saxena

Oct 29, 2018

helicopter

थाईलैंड के अरबपति की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत,पांच साथी भी मारे गए

बैंकॉक। थाईलैंड के अरबपति विचाई श्रीवधनाप्रभा का एक हेलीकॉप्टर शनिवार को उनके प्रीमियर लीग क्लब लीसेस्टर सिटी के स्टेडियम के पास क्रैश हो गया। जिसमें विचाई समेत पांच लोगों की मौत हो गई। 60 साल के विचाई श्रीवधनाप्रभा ने 2016 में लेस्टर इंपॉसिबल लीग खिताब जीतकर इतिहास रचा था। मौके पर मोबाइल फोन से ली गई तस्वीरों में हेलीकॉप्टर को आग की लपटों में घिरा देखा जा सकता है और बाद में मलबे से धुआं उठता भी देखा गया।

यूएई में बेनामी संपत्ति रखने वाले 44 पाकिस्तानियों में इमरान खान की बहन का नाम भी शामिल

पूर्व ब्यूटी क्वीन रह चुकी हैं

शनिवार को वेस्टहैम के खिलाफ मैच के बाद उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही हेलीकॉप्टर किंग पावर स्टेडियम के पास कार पार्किंग में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। थाईलैंड के व्यवसायी विचाई लेस्टर के घरेलू मैच के दौरान जब यहां पहुंचते हैं तो कई बार यहीं से हेलीकॉप्टर में रवाना होते थे। विचाई के साथ उनके कर्मचारी नर्सारा सुकनामई,केवेस्टो पुनपारे,पायलट एरिक स्वफर और यात्री इजाबेला रोजा लेचोविज की भी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक नर्सारा सुकनामई थाइलैंड की पूर्व ब्यूटी क्वीन रह चुकी हैं।

विमान को लेकर जांच जारी है

दुर्घटनाग्रस्त विमान को लेकर जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि हेलीकॉप्टर में क्या खराबी आई इसकी पड़ताल की जा रही है। इसे हत्या के रूप में देखा जा रहा है। थाईलैंड के अरबपति को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि कई यह हत्या की साजिश तो नहीं। हेलीकॉप्टर में तकनीकरी खराबी को लेकर सभी पहलूओं पर जांच की जा रही है।