17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुष्कर्म के आरोप में थाईलैंड की कोर्ट ने भिक्षु को 16 साल की सजा सुनाई

यह मामला तब खुला जब भिक्षु के दुष्‍कर्म के बाद लड़की गर्भवती हो गई

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mohit Saxena

Oct 17, 2018

monk

दुष्कर्म के आरोप में थाईलैंड की कोर्ट ने भिक्षु को 16 साल की सजा सुनाई

नई दिल्‍ली। थाईलैंड के एक बौद्ध भिक्षु को 13 साल की लड़की के साथ दुष्‍कर्म करने के आरोप में सजा सुनाई। थाईलैंड की कोर्ट ने बुधवार को भिक्षु को उसके अपराध के लिए 16 साल की जेल की सजा सुनाई है। यह मामला तब खुला जब भिक्षु के दुष्‍कर्म के बाद लड़की गर्भवती हो गई। यह भिक्षु शुरू से अय्याशी भरा जीवन जी रहा था। उस पर कई आरोप पहले भी लग चुके हैं।

दुष्‍कर्म के आरोप के बाद पद से हटा दिया

दुष्‍कर्म के आरोप के बाद उसे पद से हटा दिया गया था। गौरतलब है कि भिक्षुओं के व्यवहार को निर्देशित करने वाले नियम काफी सख्‍त हैं और इसके उल्लंघन के जुर्म में उसे हटा दिया गया। इसके बाद वह अमरीका भाग गया और वहां 2016 में गिरफ्तार हुआ और प्रत्‍यर्पण कर देश लाया गया। बुधवार को बैंकाक की रैटचाडा क्रिमिनल कोर्ट ने विरापोल को दो मामले में आठ-आठ साल की साल सजा सुनाई।

यू ट्यूब वीडियो पर किरकिरी

2013 में जब इस बौद्ध भिक्षु विरापोल सुकफोल का एक यूट्यूब वीडियो सामने आया तब उसकी खासी किरकिरी हुई थी। इस वीडियो में वह एविएटर चश्‍मा पहने एक निजी जेट में दिख रहा था।

पहले मिल चुकी है 114 साल की सजा

इसे एक अन्‍य मामले में 20 साल की सजा सुनाई जा चुकी है, जिसके कारण वह जेल की सलाखों के पीछे अपनी जिंदगी गुजार रहा है। दानदाताओं ने दुनिया की सबसे बड़ी बौद्ध प्रतिमा बनाने के लिए उसे पैसे दिए थे। इसी पैसे से अपने लिए लग्जरी कारें खरीद कर अय्याशी कर रहा था। जानकारों के मुताबिक वह 114 साल की सजा के बावजूद मात्र 20 साल की सजा ही काट पाएगा।