13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाइलैंड : बस में लगी भीषण आग, 21 मजदूरों की मौत, 27 जख्मी

थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक के करीब पश्‍चिमी थाइलैंड में हाइवे पर म्‍यांमार के मजदूरों से भरी चार्टर्ड बस में अचानक आग लग गई।

2 min read
Google source verification
fire on bus

नई दिल्ली। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त में 21 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 26 मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गये। बता दें कि इस बस में कुल 47 लोग सवार थे। बता दें कि राजधानी बैंकॉक के करीब पश्‍चिमी थाइलैंड में हाइवे पर म्‍यांमार के मजदूरों से भरी चार्टर्ड बस में अचानक आग लग गई। हालांकि अभी तक बस में आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है।
आपको बता दें स्थानीय पुलिस ने बताया है कि यह दुर्घटना ताक प्रांत में तास्किन महारत नेशनल पार्क में हाईवे 12 पर हुई। यह बस थाइलैंड श्रम मंत्रालय से वर्क परमिट का रजिस्ट्रेशन पूरा कर बस सोत प्रांत से पाथम थानी में नवा नाकोर्न इंडिस्ट्रियल जोन आ रही थी। पूछताछ में बता चला है कि बस का ड्राइवर नशे में था।
बता दें कि स्थानीय पुलिस के मुताबिक म्यांमार से मजदूरों को लेकर आ रही यह बस सीमा पार कर थाइलैंड में प्रवेश किया था कि तभी अचानक बस में आग लग गई। देखते ही देखते पूरे बस में आग ने भीषण रुप धारण कर लिया। यह हादसा शुक्रवार करीब डेढ़ बजे हुआ।

दो बाइक की भिड़ंत में एक की मौत व तीन अन्य घायल, देखें वीडियो

बीते दिनों बस दुर्घटना में 18 लोगों की हुई थी मौत
गौरतलब है कि बीते दिन गुरुवार को उत्तर-पूर्व थाइलैंड के नाखोन राचासीमा प्रांत में एक पर्यटक बस पेड़ से टकरा गई थी। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 32 लोगों गंभर रुप से जख्मी हो गए थे। आपको बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक हालिया रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक विश्व में सड़क हादसे के मामले में लीबिया के बाद थाईलैंड दूसरे नंबर पर आता है। बताया गया है कि थाईलैंड में हर साल करीब 24 हजार लोग सड़क हादसे का शिकार हो जाते हैं।