16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रंप ने नार्थ कोरिया को दी चेतावनी, न लो सब्र का इम्तेहान वरना होगा विनाश

ट्रंप ने साउथ कोरिया में अपने भाषण में नार्थ कोरिया के तानाशाह को साफ शब्दों में चेतावनी दे दी।

2 min read
Google source verification

image

ashutosh tiwari

Nov 08, 2017

trump

नई दिल्ली। इन दिनों अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एशियाई देशों की यात्रा पर हैं। चीन पहुंचने से पहले ट्रंप ने साउथ कोरिया में अपने भाषण में नार्थ कोरिया के तानाशाह को साफ शब्दों में चेतावनी दे दी। ट्रंप ने साउथ कोरिया की नेशलल असेंबली में बोलते हुए कहा कि नार्थ कोरिया की उकसावे की कार्रवाई विनाशक हो सकती है। तानाशाक किम जोंग को चेतावनी देते हुए ट्रंप ने कहा कि जो हथियार आपने रखे हैं वो आपके देश के लिए विनाशकारी हो सकता है।

उन्होंने कहा कि नार्थ कोरिया को अमरीका की ताकत को कम करके नहीं आंकना चाहिए। अन्य देशों के सहयोग की ओर इशारा करते हुए ट्रंप ने कहा कि मैं सिर्फ अपने देश की ओर से नहीं बोल रहा ये मैसेज सभी सभ्य देशों की ओर से हैं। आप हमें कमजोर समझकर परीक्षा न लें।

चीन में ट्रंप का जोरदार स्वागत
वहीं दूसरी ओर अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को चीन की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे। इस यात्रा के दौरान ट्रंप व्यापार एवं नार्थ कोरिया के साथ तनाव के मुद्दे पर प्रमुखता से ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। ट्रंप का विमान बीजिंग हवाईअड्डे पर दोपहर करीब 2.35 बजे पहुंचा। ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया का वहां कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पांच देशों की एशियाई यात्रा के तीसरे चरण में ट्रंप जापान और साउथ कोरिया की यात्रा करने के बाद यहां पहुंचे हैं।

जनवरी में राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप की यह पहली चीन यात्रा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के 19वें राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद यहां पहुंचे किसी भी देश के पहले राष्ट्राध्यक्ष हैं। ट्रंप चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनकी पत्नी पेंग लियुआन के साथ फॉरबिडन सिटी की यात्रा करेंगे। इस ऐतिहासिक जगह पर चीनी शासकों का घर था और उनका परिवार लगभग 500 वर्षो तक यहां रहा था।