29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिलीपींस पर चक्रवाती तूफान ‘कालमेगी’ का खतरा, 5000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

बारिश और तेज हवा चलनी हो चुकी है शुरू धीरे-धीरे उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़ रहा है तूफान

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shweta Singh

Nov 19, 2019

kalmegi

मनीला। उत्तरी फिलीपींस में इस वक्त चक्रवाती तूफान कालमेगी का खतरा मंडरा रहा है। तूफान के आने से पहले ही करीब 5,000 लोगों को खाली करा लिया गया है। तूफान के मंगलवार को कागायन प्रांत से टकराने की संभावना है। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में कागायन के गवर्नर मैनूएल मांबा के हवाले से कहा गया, 'हम तूफान से निपटने के लिए तैयार हैं।'

उष्णकटिबंधीय तूफान से चक्रवाती तूफान में तब्दील

कालमेगी सोमवार को भीषण उष्णकटिबंधीय तूफान से चक्रवाती तूफान के रूप में तब्दील हो गया है। इसके प्रभाव से फिलीपींस के उत्तरी प्रांतों जैसे कागायन, इसाबेल, इलोकोस या बतानेस में बारिश और तेज हवा चलनी शुरू हो गई, जिसमें मंगलवार को और तेजी आने की आशंका है।

धीरे-धीरे उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़ रहा है तूफान

हालांकि, राष्ट्रीय मौसम विज्ञान और जल विज्ञान सेवाएं (पगसा) ने कहा कि तट से टकराने के बाद चक्रवाती तूफान कमजोर पड़ जाएगा। चक्रवाती तूफान (स्थानीय नाम रेमोन) मंगलवार सुबह सात बजे कागायान के कालायन में 110 किलोमीटर पूर्व में स्थित था। तूफान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धीरे-धीरे उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़ रहा है।