scriptफिलीपींस पर चक्रवाती तूफान ‘कालमेगी’ का खतरा, 5000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया | Typhoon Kalmaegi threat on Phillipines 5000 evacuated | Patrika News
एशिया

फिलीपींस पर चक्रवाती तूफान ‘कालमेगी’ का खतरा, 5000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

बारिश और तेज हवा चलनी हो चुकी है शुरू
धीरे-धीरे उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़ रहा है तूफान

Nov 19, 2019 / 11:50 am

Shweta Singh

kalmegi

मनीला। उत्तरी फिलीपींस में इस वक्त चक्रवाती तूफान कालमेगी का खतरा मंडरा रहा है। तूफान के आने से पहले ही करीब 5,000 लोगों को खाली करा लिया गया है। तूफान के मंगलवार को कागायन प्रांत से टकराने की संभावना है। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में कागायन के गवर्नर मैनूएल मांबा के हवाले से कहा गया, ‘हम तूफान से निपटने के लिए तैयार हैं।’

उष्णकटिबंधीय तूफान से चक्रवाती तूफान में तब्दील

कालमेगी सोमवार को भीषण उष्णकटिबंधीय तूफान से चक्रवाती तूफान के रूप में तब्दील हो गया है। इसके प्रभाव से फिलीपींस के उत्तरी प्रांतों जैसे कागायन, इसाबेल, इलोकोस या बतानेस में बारिश और तेज हवा चलनी शुरू हो गई, जिसमें मंगलवार को और तेजी आने की आशंका है।

धीरे-धीरे उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़ रहा है तूफान

हालांकि, राष्ट्रीय मौसम विज्ञान और जल विज्ञान सेवाएं (पगसा) ने कहा कि तट से टकराने के बाद चक्रवाती तूफान कमजोर पड़ जाएगा। चक्रवाती तूफान (स्थानीय नाम रेमोन) मंगलवार सुबह सात बजे कागायान के कालायन में 110 किलोमीटर पूर्व में स्थित था। तूफान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धीरे-धीरे उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़ रहा है।

Home / world / Asia / फिलीपींस पर चक्रवाती तूफान ‘कालमेगी’ का खतरा, 5000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो