17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफगानिस्तान बच्चों के लिए सबसे खतरनाक देश, हर दिन 9 की हो जाती है मौत: UNICEF

अफगानिस्तान (Afghanistan) में बच्चों की चिंताजनक स्थिति UNICEF ने कहा पिछले साल से बढ़े मौत के आंकड़े

2 min read
Google source verification
afghan kids

Afghan kids

काबुल। अफगानिस्तान ( Afghanistan ) का नाम दुनिया के सबसे घातक युद्धक्षेत्रों में शुमार है। इस क्षेत्र में बार-बार युद्ध और हिंसा में जो सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं वो है यहां की महिलाएं और बच्चे। इसी से जुड़ी एक चौंकानेवाली रिपोर्ट सामने आई है। इसमें कहा जा रहा है कि इस साल के पहले नौ महीनों में दैनिक आधार पर औसतन नौ बच्चों की मौत हो गई, या वह घायल हो गए। यह रिपोर्ट बच्चों के कल्याण के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनिसेफ ( UNICEF Report ) द्वारा मंगलवार को जारी की गई।

बाल हताहतों की संख्या में 11 फीसदी का इजाफा

'अफगानिस्तान में संरक्षण की उम्मीद : दुनिया में सबसे घातक संघर्ष में बच्चों की रक्षा' नाम की इस रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 में इसी अवधि की तुलना में बाल हताहतों की संख्या में 11 फीसदी का इजाफा हुआ है। यूनिसेफ की इस रिपोर्ट में अफगानिस्तान में हुए संघर्ष के कारण बच्चों पर पड़े विनाशकारी प्रभाव के लिए युद्धरत सभी पक्षों को दोषी ठहराया गया है।

2019 की पहली तीन तिमाहियों में 631 बच्चों की मौत

यूनिसेफ में राष्ट्र प्रतिनिधि अबुबकर कम्पो ने रिपोर्ट के जारी होने पर यहां पत्रकारों से कहा, '2019 की पहली तीन तिमाहियों में 631 बच्चे मारे गए हैं और 1,830 घायल हुए हैं। यह संख्या चौंकाने वाली और साथ ही चिंताजनक भी है।' आत्मघाती विस्फोटों में वृद्धि और सरकार के समर्थक और विरोधी बलों के बीच पनपने वाले संघर्ष को मुख्य रूप से हिंसा के चौंकाने वाले स्तर के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।

अफगानिस्तान: विस्फोटक लदी कार से सुरक्षा जांच चौकी को टक्कर मारी, आठ सैनिकों की मौत

हत्या के मामले में दुनिया का सबसे खराब क्षेत्र

इस संघर्ष में 2009 और 2018 के बीच कुल मिलाकर लगभग 6,500 बच्चे मारे गए, जबकि लगभग 15,000 अन्य बच्चे घायल हो गए। इससे अफगानिस्तान वर्तमान में हत्या के मामले में दुनिया का सबसे खराब क्षेत्र बन गया है। यूनिसेफ की प्रवक्ता एलिसन पार्कर ने एफे न्यूज को बताया, 'एजेंसी इस तथ्य पर दुनिया का ध्यान आकर्षित करना चाहती है कि अफगानिस्तान एक बच्चे के लिए धरती के सबसे खतरनाक देशों में से एक है।' संयुक्त राष्ट्र ने 2018 में स्कूलों, अस्पतालों और उनके कर्मचारियों के खिलाफ 162 हमलों को चिन्हित किया है।