
परमाणु समझौते पर वार्ता को तैयार अमरीका और उत्तर कोरिया, किम-ट्रंप में बनी सहमति
प्योंगयांग।उत्तर कोरिया के दौरे पर प्योंगयांग पहुंचे अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) ने किम जोंग-उन ( Kim Jong Un) से रविवार को मुलाकात की। दोनों शीर्ष नेताओं ने परमाणु समझौते को लेकर बातचीत आगे बढ़ाने पर सहमति जताई।
उत्तर कोरिया की मीडिया रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गई है कि डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन ने कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने को लेकर चर्चा की और इस संबंध में दोनों ने बातचीत आगे बढ़ाने पर समहति जताई।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया जाने वाले पहले अमरीकी राष्ट्रपति हैं। अपने पहले दौरे पर ट्रंप ने डिमिलिट्राइज्ड जोन ( DMZ ) में किम जोंग उन के साथ मुलाकात की।
DMZ दोनों कोरियाई देशों की सीमा रेखा है। ट्रंप ने किम से मुलाकात कर परमाणु वार्ता फिर से शुरू करने पर चर्चा की।
आपसी संबंध बढ़ाने पर किम-ट्रंप सहमत
केसीएनए समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दोनों देशों के शीर्ष नेताओं ने भविष्य में भी निकट संपर्क बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की। ट्रंप व किम कोरियाई प्रायद्वीप और द्विपक्षीय संबंधों को फिर से बहाल करने व एक नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए फिर से संवाद शुरू करने व आगे बढ़ाने के लिए सहमत हुए।
डोनाल्ड ट्रंप व किम जोंग उन ने बैठक के दौरान एक-दूसरे के साथ तालमेल करने की कोशिश की। हालांकि विश्लेषकों का मानना है कि इस साल फरवरी में वियतनाम में दोनों के बीच वार्ता असफल रही थी। इससे दोनों के बीच में थोड़ी दूरियां बढ़ गई थी।
सोमवार को केसीएनए ने एक तस्वीर जारी की है जिसमें उत्तर कोरियाई विदेश मंत्री री योंग हो और अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो फ्रीडम हाउस में किम और ट्रंप के बगल में बैठे दिखाए दे रहे हैं। जहां पर दोनों नेताओं के बीच एक वार्ता हुई थी।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.
Updated on:
02 Jul 2019 07:41 am
Published on:
01 Jul 2019 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
