9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एशिया

VIDEO: इमरान खान क्यों बार-बार कर रहे हैं परमाण युद्ध की बात

कश्मीर मुद्दे पर दुनिया में अलग-थलग पड़े इमरान खान चीन को छोड़कर किसी भी देश ने साथ देने से किया इनकार बौखलाहट में पाकिस्तान लगातार परमाणु हमले की बात कर रहा है

Google source verification

कश्मीर.. कश्मीर.. कश्मीर.. सोते जागते उठते बैठते हर जगह इमरान खान को कश्मीर ही नजर आ रहा है.. मोदी सरकार की एक के बाद एक कार्रवाई ने इमरान खान की नींद उड़ा दी है…इमरान खान न तो चैन की सांस ले पा रहे हैं और न ही कुछ करने की स्थिति में हैं..

कश्मीर मामले पर पूरी दुनिया से जब कोई उम्मीद की किरण नजर नहीं आई तो अब बार-बार परमाणु हमले की गीदड़ भभकी पर उतर आए हैं.. मानो यह कोई बम नहीं.. खिलौना है..उन्हें लगता है इस खिलौने से भारत और बाकी दुनिया को डरा लेंगे..

इमरान खान का यह सिलसिला फरवरी में हुए बालाकोट स्ट्राइक के बाद से शुरू हुई है.. भारतीय वायुसेना ने इमरान खान को ऐसा सबक सिखाया कि दुनिया के सामने आतंकवाद के पालनकर्ता बेपर्दा हो गए.. न तो उगलते बना और न ही निगलते बना.. बार-बार दुहाई देने लगे हम तो आतंकियों पर कार्रवाई कर ही रहे थे.. पर मोदी सरकार ने तो हमला कर दिया..

PM मोदी की UAE यात्रा से घबराए इमरान, PAK सीनेट अध्यक्ष साजिद ने अबूधाबी का दौरा किया रद्द

बालाकोट स्ट्राइक से घबराए पाकिस्तानी हुकमरानों और इमरान खान को अब दिन-रात एक ही चिंता खाए जा रही है.. अब क्या होगा.. मोदी सरकार आगे कौन सा कदम उठाएगी..

यह घबराहट तब और भी बढ़ गया जब जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दो टूक कह दिया.. बात होगी तो सिर्फ और सिर्फ PoK पर होगी.. फिर किया था.. इमरान खान बैचेन हो गए… उन्हें PoK के हाथ से छीन जाने का डर सताने लगा.. लिहाजा हर वक्त ये राग अलापने लगे कि भारत PoK में भी स्ट्राइक कर सकता है..

इमरान खान जब भी बोले.. उनके चेहरे में घबराहट साफ-साफ दिखाई दिया.. घबराहट में वे परमाणु युद्ध की धमकी देने से भी नहीं चूके.. इतना ही नहीं इमरान खान ने तो बच्चों की तरह बोलते हुए यहां तक कह दिया.. कश्मीर के लिए किसी भी हद तक जाएंगे आखिर तक लड़ेंगे.. पूरी दुनिया ने इमरान खान के किसी भी बात को तव्वजो नहीं दिया तो जिहाद और आतंकी हमले का सहारा लेने की बात करने लगे..

बहरहाल इमरान खान के एक के बाद एक गैर जिम्मेदाराना बयानों ने पाकिस्तान को विश्व विरादरी में अलग-थलग कर दिया है और अब इमरान को यह सोचना ही पड़ेगा की आतंक के खिलाफ लड़कर ही एक आदर्श पाकिस्तान को बनाया जा सकता है… भारत के साथ दुश्मनी निभा कर नहीं..

पत्रिका से अनिल कुमार की रिपोर्ट