ये एक पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, शनिवार को करें ये उपाय
क्या आपको पता है कि एक पीपल का पत्ता आपके सारे दुख दूर कर सकता है। क्योंकि पीपल के पेड़ में देवताओं का वास होता है और शनि दोषों को दूर करने के लिए पीपल की पूजा करने का महत्व है....

हर किसी के घर में परेशानियां आती हैं। कई बार इंसान सुख-समृद्धि पाने के लिए तरह-तरह के टोटके करते हैं और कई बार ठगे भी जाते हैं। क्योंकि कई साधू-महात्मा ग्रह क्लेश की शांति के लिए तरह-तरह के पूजा पाठ करवाते हैं, जिसमें खूब खर्च आता है। लेकिन क्या आपको पता है कि एक पीपल का पत्ता आपके सारे दुख दूर कर सकता है। क्योंकि पीपल के पेड़ में देवताओं का वास होता है और शनि दोषों को दूर करने के लिए पीपल की पूजा करने का महत्व है।
शनी दोष करने के लिए करें ये उपाय:—
—शास्त्रों के अनुसार, शनि दोषों को दूर करने के लिए पीपल की जड़ में पानी दिया जाता है। इससे सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
—तंत्र शास्त्र में पीपल के पत्ते के कई उपाए बताए गए हैं, वो चाहे गृह दोष हो, नजर दोष हो या दुर्भाग्य दूर करना हो।
—पीपल के पत्ते के उपाय करना आसान भी हैं और जल्दी ही फल भी मिलता है।
—शनिवार शाम को शनिदेव की पूजा करें और पीपल के पेड़ के निचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और उसी पेड़ के कुछ पत्ते तोड़कर घर ले आएं और गंगाजल से धो लें।
बहुत सरल है धनवान बनना, मन की शक्ति से होगी हर कामना पूरी, जानें 5 गुप्त रहस्य
—पानी में थोड़ी सी हल्दी घोलकर अपने दाहिने हाथ की अनामिका अंगुली से पत्ते पर ह्रीं लिखें।
—ह्रीं लिखे पत्ते को पूजा स्थलपर रखकर धूप,अगरबती आदि से पूजा करें और इष्टदेव का ध्यान कर प्रार्थना करें की आपकी मनोकामनाएं पूर्ण हो।
—घर के किसी भी कोने में एकांत में पत्ते को रखकर पूजा कर सकते हैं।
—पत्ते को अपने पर्स में या तिजोरी में रखे या जहां आप धन रखते हो वहां पर रखें और हर शनिवार को नए पत्ते उपर्युक्त विधि से पूजा अर्चना कर बदलते रहें।
—थोड़े ही दिनों में आपके बिगड़ते काम बनने लगेंगे और धन की समस्या खत्म होकर घर में सुख—समृद्धि आएगी।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Astrology and Spirituality News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi