भोपालPublished: Apr 12, 2023 04:43:36 pm
Sanjana Kumar
April 2023: Grah Gochar make two destructive yog in Mesh Rashi, affect on your zodiac sign: ऐसे में राहु और सूर्य की युति से ग्रहण योग (Grahan Yoga) भी बनेगा। अप्रैल माह में इन दोनों योगों के बनने से कुछ राशियों के लोगों को सबसे ज्यादा सावधान रहना होगा। यह समय इन राशियों के लोगों के लिए मुश्किलों से भरा समय होगा। पत्रिका.कॉम के इस लेख में प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप पांडे आपको बता रहे हैं किन राशियों को रहना होगा सतर्क...
April 2023: Grah Gochar make two destructive yog in Mesh Rashi, affect on your zodiac sign: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अप्रैल के महीने में गुरु बृहस्पति और शुक्र समेत कई ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा है। 21 अप्रैल को बुध मेष राशि में और 22 अप्रैल को गुरु मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे मेष राशि में जाते ही राहु के साथ मिलकर गुरु चांडाल योग (Guru Chandal Yoga in Mesh Rashi) बनेगा। इस योग को ज्योतिष शास्त्र में बेहद विनाशकारी योग माना गया है।