scriptApril 2023: Some Big Planets Transit in April, these zodiacs get luck | April 2023: अप्रैल में बुध बदल रहें हैं अपनी चाल, इन बड़े ग्रहों का गोचर भी, इन राशियों को मिलेगी खुश खबरी | Patrika News

April 2023: अप्रैल में बुध बदल रहें हैं अपनी चाल, इन बड़े ग्रहों का गोचर भी, इन राशियों को मिलेगी खुश खबरी

locationभोपालPublished: Apr 02, 2023 08:37:27 am

Submitted by:

Sanjana Kumar

April 2023: Some Big Planets Transit in April, these zodiacs good get luck: भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा के मुताबिक ग्रहों के इस गोचर से अप्रैल माह कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है। इन राशियों से जुड़े लोगों को जहां अप्रैल में आर्थिक लाभ मिलेगा, वहीं इनकी तरक्की, उन्नति भी मिलेगी। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें कौन-कौन सी हैं वे भाग्यशाली राशियां, अप्रैल में जिन्हें मिलने वाली है खुशियां ही खुशियां....

april_me_kai_bade_grah_karenge_rashi_parivartan_badal_jayegi_in_rashiyon_ki_kismat_milegi_khushiyan.jpg

April 2023: Some Big Planets Transit in April, these zodiacs good get luck: अप्रैल का महीना आज से शुरू हो गया है। ज्योतिष एक्सपर्ट ग्रह नक्षत्रों की दृष्टि से इस महीने को बेहद खास मान रहे हैं। दरअसल इस महीन में कुछ बड़े ग्रह अपनी राशि में परिवर्तन करनेग वाले हैं। अप्रैल की शुरुआत में जहां शुक्र ग्रह अपनी राशि में परिवर्तन करेंगे। वहीं 14 अप्रैल का सूर्य मेष राशि में गोचर करेंगे, तो 21 अप्रैल को बुध अपनी चाल बदलकर यानी वक्री चाल में मेष राशि में गोचर करेंगे। देवगुरु बृहस्पति 22 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश करेंगे। इस April 2023: Many Big Planets Transit in April, these zodiacs good get luck: राशि में पहले से ही राहु मौजूद रहेंगे। जिससे गुरु और राहु की युति से गुरु चांडाल योग बनेगा। भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा के मुताबिक ग्रहों के इस गोचर से अप्रैल माह कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है। इन राशियों से जुड़े लोगों को जहां अप्रैल में आर्थिक लाभ मिलेगा, वहीं इनकी तरक्की, उन्नति भी मिलेगी। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें कौन-कौन सी हैं वे भाग्यशाली राशियां, अप्रैल में जिन्हें मिलने वाली है खुशियां ही खुशियां....

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.