
Astro Tips to get good luck and Success and just for money: ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई उपायों का वर्णन मिलता है। जिन्हें दैनिक जीवन में ट्राय करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। दरअसल कुछ राशियों के ग्रह-नक्षत्र ऐसे होते हैं कि उन्हें थोड़ी सी मेहनत में ही अपार सफलता मिल जाती है। वहीं कई लोग दिन-रात मेहनत करने के बाद भी संघर्ष ही करते रह जाते हैं, सफलता हासिल नहीं कर पाते। माना जाता है कि ज्योतिष शास्त्र के कुछ उपाय करने से व्यक्ति अपना भाग्य तक बना सकता है। हालांकि पत्रिका.कॉम इनकी पुष्टि नहीं करता है। यह उपाय लोकमान्यताओं पर आधारित हैं।
एक बार जरूर ट्राय करें ये उपाय
- ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक आपको भोजन हमेशा पूर्व दिशा की ओर मुंह करके ही खाना चाहिए। माना गया है कि रोजाना इसे आदत बना लिया जाए, तो आपके जीवन में खुशहाली और घर में सुख-समृद्धि आती है। आपके घर में कभी भी तंगी नहीं रहती।
- यह भी ध्यान रखें कि भोजन करते समय कभी भी जूते-चप्पल नहीं पहनने चाहिएं। यदि आप ऐसा करते हैं तो इसे अन्नपूर्णा देवी का अपमान समझा जाता है।
- पूजा घर में नियमित रूप से पूजा-पाठ करने के बाद दीपक जरूर जलाना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से घर में देवी-देवताओं का आशीर्वाद बना रहता है।
- घर में यदि तुलसी का पौधा है तो, हर दिन शाम के समय इसके पास घी का दीपक जरूर जलाएं।
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पूजा पर चढ़ाए गए फूलों को सूख जाने के बाद अगले दिन फेंकना नहीं चाहिए। इन्हें इकट्ठा करें और सम्मानपूर्वक बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। यदि आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो इन्हें किसी गड्ढे में भी दबा सकते हैं।
- हिंदु धर्म की मान्यताओं के अनुसार, सुबह उठकर स्नान करने के बाद ही भगवान की किसी भी प्रतिमा या मूर्ति को छूना चाहिए। बिना नहाए पूजा घर में जाने से इसका अशुभ प्रभाव झेलना पड़ता है। माना जाता है क जिस घर में ऐसा किया जाता है, वहां मां लक्ष्मी नहीं आती हैं।
- ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक घर का ईशान कोण बहुत शुभ होता है। नकारात्मक शक्तियां भी इसी दिशा में जल्दी प्रवेश करती हैं। इसलिए इस दिशा में नियमित रूप से गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए। इससे आपके घर में पॉजीटिविटी बनी रहेगी।
Updated on:
12 Mar 2023 05:47 pm
Published on:
12 Mar 2023 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
