25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरु राहु की युति से बेमौसम बारिश, अक्टूबर तक ऐसा ही रहेगा मौसम

आम तौर पर अप्रैल और मई की शुरुआत में बारिश नहीं देखी जाती, लेकिन इस साल 2023 में बीते एक हफ्ते से देश के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश देखने को मिल रही है। ज्योतिषी इसके पीछे ग्रह नक्षत्रों की खींचतान को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। आइये जानते हैं ज्योतिषियों की नजर (Astrology) से जानें किस कारण से देशभर में बेमौसम बारिश (Weather Update) हो रही है।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

May 02, 2023

rain.jpg

ज्योतिषियों के अनुसार ग्रह नक्षत्रों की खींचतान के कारण इन दिनों देश भर में बेमौसम बारिश हो रही है, जो अभी जारी रहेगी।

फरवरी तक ठंड का मौसम था, मार्च के पहले सप्ताह ठीक-ठाक गर्मी पड़नी भी शुरू हो गई थी। लेकिन मार्च के दूसरे पखवाड़े के बाद से मौसम ने जो करवट बदली है, उससे सभी को हैरानी हो रही है। ठंड के बाद सीधे बरसात का मौसम आ गया और ग्रीष्म ऋतु नदारद दिख रही है। ज्योतिष की अगर बात की जाए तो ग्रह-नक्षत्रों की आपसी खींचतान ने मौसम की चाल को बिगाड़कर रख दिया है।


ग्वालियर के ज्योतिषाचार्य डॉ.सतीश सोनी के मुताबिक मौसम की भविष्यवाणी करने संबंधित जानकारी, ज्योतिष के प्राचीन ग्रंथों वृहद संहिता, नारद संहिता, भविष्य भास्कर आदि में कई स्थानों पर दी गई है। उसके अनुसार शुक्र, गुरु, बुध और चंद्रमा जल तत्व के ग्रह माने जाते हैं जो वर्षा के लिए जिम्मेदार होते हैं। वहीं सूर्य, केतु, मंगल और शनि शुक्र ग्रह मौसम में गर्मी के कारक होते हैं। राहु से वायु का जोर देखा जाता है, मौसम के बड़े बदलाव शनि गुरु और मंगल जैसे बड़े ग्रह से आते हैं।


ये भी पढ़ेंः Shukra Gochar 2023: शुक्र ने किया गोचर, कोरोना होगा कम, प्राकृतिक आपदाओं से देगा राहत, जानें शुभ-अशुभ प्रभाव

अभी ऐसे ही रहेगा मौसम
शुक्र, बुध और चंद्रमा छोटे और तेजी से मौसम में बदलाव के लिए जिम्मेदार होते हैं। अभी वर्तमान में मेष राशि में गुरु और राहु की युति होने से गुरु चांडाल योग बना हुआ है, जिसके कारण से बेमौसम बरसात का योग बना हुआ है। इसके चलते आगे कुछ दिन मौसम ऐसा ही बना रहने वाला है।

अक्टूबर तक नहीं बदलने वाली ग्रहों की खींचतान और मौसम का मिजाज
ज्योतिषी गुरु और राहु की युति को बेमौसम बारिश के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। यह युति अभी लंबे समय तक रहने वाली है। क्योंकि बृहस्पति ने मेष राशि में 22 अप्रैल 2023 को ही गोचर किया है और गुरु किसी राशि में 12 से 13 महीने तक रहते हैं। वहीं भी अभी राहु मेष राशि में ही है और 30 अक्टूबर को यह राशि परिवर्तन करेगा। यह ग्रह 18 महीने में राशि परिवर्तन करता है। इस तरह से मेष राशि में गुरु राहु की युति 30 अक्टूबर को राहु के राशि परिवर्तन तक बनी रहेगी, यानी दोनों की युति से बना गुरु चांडाल योग इस अवधि तक रहेगा और इससे पहले मौसम के हालात बदलने वाले नहीं हैं।

क्या कहता है बारिश पर मौसम विभाग
इधर 28 अप्रैल को मौसम विभाग से जारी पाक्षिक अनुमान में 12 दिन तक मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया गया है। इस तरह 10 मई तक इसी तरह प्रदेश में बारिश भरा मौसम रहने की संभावना है।