
10 best sleeping positions for couple
किसी भी व्यक्ति के जीवन में उसकी बेडरूम लाइफ काफी महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं। यदि कोई इंसान अपने बेडरूम में खुश नहीं है तो यकीनन उसकी रोजमर्रा की लाइफ भी बर्बाद ही समझनी चाहिए। ऐसे में हम आपके लिए बेडरूम के कुछ खास वास्तु टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाने के बाद आपकी लाइफ रोमांस से भर उठेगीः
बेडरूम में दक्षिण-पश्चिम दिशा में दिल की आकृति का रोज क्वाट्र्ज रखें। पति-पत्नी के प्रतीक के रूप में बेडरूम में दो सुंदर सजावटी गमले रखें। बेडरूम में पानी की तस्वीर वाली पेंटिंग न लगाएं इसके स्थान पर रोमांटिक कलाकृति, युगल पक्षी की तस्वीर लगाएं।
ये भी पढ़ेःबेडरूम में अपनाएं ये टिप्स, लाइफपार्टनर मानेंगे आपकी हर बात
ये भी पढ़ेःघर के बाथरूम में अपनाएं ये टिप्स, होंगे खुशहाल
बेडरूम में लवबर्ड का जोड़ा रखें। यदि आपका दाम्पत्य जीवन सुखमय है तो कई परेशानियां स्वयं ही समाप्त हो जाती हैं। फेंगशुई के अनुसार दाम्पत्य जीवन सुखमय बनाने के लिए लवबर्ड, मैंडरेन डक जैसे पक्षी प्रेम के प्रतीक हैं इनकी छोटी मूर्तियों का जोड़ा अपने बेडरूम में रखें।



Published on:
23 Sept 2015 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
