जून में ग्रहों के राजकुमार बुध वृषभ राशि में जाने से पहले चमकाएंगे इनकी किस्मत
Before transit in taurus mercury will give good luck to these zodiacs: जून में ग्रहों के राजकुमार बुध वृषभ राशि में जाने से पहले चमकाएंगे इन राशियों के लोगों की किस्मत। दिलाएंगे प्रमोशन और इंक्रीमेंट भी। मिथुन राशि को 7 जून तक तगड़ा धन लाभ और बड़ी तरक्की मिल सकती है। पुरानी इच्छा पूरी होगी। कर्क राशि के कॅरियर के लिए खास होगा। नए अवसर के साथ प्रमोशन और इंक्रीमेंट भी। सिंह राशि को खूब पैसा और सफलता मिलेगी। किस्मत का साथ मिलेगा। इच्छा पूरी हो सकती है। यात्रा के योग। धनु राशि की पर्सनल-प्रोफेशनल और फाइनेंशियल कंडिशन बेहतर रहेगी। नई नौकरी के योग, विवाह के योग। कुम्भ राशि के लोग नई नौकरी जॉइन कर सकते हैं। मौजूदा नौकरी में प्रमोशन, इंक्रीमेंट, यात्रा के योग।