24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भविष्य पुराण: पांच सबसे बड़े पाप, इन्हें करने वाले को नर्क में मिलती है कठोर सजा, इन कामों को करने से बचें

किसी को ठग कर या किसी के हिस्से की वस्तु को चुराकर धन एकत्रित करना पाप की श्रेणी में आता है। भविष्य पुराण में इसे महापाप बताया गया है। जिसके लिए मृत्यु के बाद नरक में कठोर सजा दी जाती है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Mar 23, 2022

pap.jpg

भविष्य पुराण में माना गया है कि हर इंसान को उसके शरीर, मन व बातों से किए गए पापों(अपराधों) को भोगना ही पड़ता है। मनुष्य के कर्मों में कुछ कार्य ऐसे हैं जिन्हें महापाप की श्रेणी में रखा गया है। भविष्य पुराण में पापों के बारे में व इसके बदले मिलने वाली सजा को बताया गया है। आइए जानते हैं पांच ऐसे ही महापापों के बारे में जिन्हें करने वालों को नरक में कठोर सजा व यातनाएं मिलती हैं। लखनऊ स्थिति हनुमान सेतु मंदिर के पुजारी व ज्योतिषाचार्य उमाशंकर मिश्र के अनुसार भविष्य पुराण में बताया गया है धरती पर जन्म लेने के बाद मनिष्य द्वारा किए गए पापों की सजा नर्क में दी जाती है। हर अपराध व पाप के लिए सजा निर्धारित है जिसे पापी को भोगना ही पड़ता है।

ये हैं पांच सबसे बड़े पाप, इन्हें करने वालें को नर्क में मिलती है सबसे ज्यादा सजा

अनीति का धन

किसी को ठग कर या किसी के हिस्से की वस्तु को चुराकर धन एकत्रित करना पाप की श्रेणी में आता है। भविष्य पुराण में इसे महापाप बताया गया है। जिसके लिए मृत्यु के बाद नरक में कठोर सजा दी जाती है।

गुरु से धोखाधड़ी

गुरु मनुष्य को अच्छे-बुरे का ज्ञान देता है। गुरु को पिता के समान माना जाता है। गुरु के साथ कभी भी कंपट एवं धोखेबाजी नहीं करनी चाहिए। भविष्य पुराण में ऐसा करना सबसे बड़ा पाप माना गया है। ऐसे इंसान को उसके पापों की सजा मिलती ही है।

पशुओं पर अत्याचार

पशुओं पर अत्याचार करना, ब्राह्मण की हत्या या उसका अपमान करना, नौकरों से बुरा व्यवहार करने वाले मनुष्य को भी कुंभीपाक नाम के नर्क की यातना सहनी पड़ती है। इसलिए भुलकर भी ये महापाप नहीं करना चाहिए।

शराब पीना

शराब में तीन प्रकार के पाप बताएं गए है। स्त्री हो या पुरुष सभी को शराब व अन्य मादक पदार्थों से दूर रहना चाहिए। किसी भी तरह की शराब पीने से मनुष्य महापाप का भागी बन जाता है।

ये भी पढ़ें: गर्मियों में कार को आग से बचानें के पांच आसान उपाय, सीएनजी कार को अधिक खतरा, बरतें ये सावधानियां

चोरी करना

जो मनुष्य दुसरों की वस्तु हड़पने या चुराने की कोशिश करता है, वह पापी माना गया है। चोरी करने वाले इंसान या ऐसे काम में साथ देने वाले को नर्क में दुःख भोगना पड़ता हैं।

ये भी पढ़ें: वित्तमंत्री के बयान के बाद कर्मचारियों का नुकसान तय, EPFO को लेकर फैसला जल्द, जानें कितना होगा नुकसान