21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्या राशि में बना दुर्लभ भद्र योग, तीन राशियों के लोगों के जीवन में होगा चमत्कार!

Budh Gochar Bhadra Yog: 1 अक्टूबर रविवार को ग्रहों के राजकुमार बुध ने अपनी ही राशि कन्या में राशि परिवर्तन किया है। इसके कारण दुर्लभ भद्र योग बन रहा है, यह ऐसा योग है जो 18 में से एक व्यक्ति की कुंडली में बनता है। इस दुर्लभ योग से तीन राशियों के लोगों के जीवन में चमत्कारी परिवर्तन होने वाला है। इस दुर्लभ भद्र योग से तीन राशियों के लोगों को सबसे अधिक लाभ होने वाला है तो आइये जानते हैं कि 1 अक्टूबर को बुध गोचर से बने भद्र योग (Bhadra Yog) से किन तीन राशियों की किस्मत बदलने वाली है।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Sep 30, 2023

budh_gochar.jpg

बुध गोचर से कन्या राशि में 1 अक्टूबर से भद्र योग बन रहा है।

कन्या राशि में दुर्लभ भद्र योग
1 अक्टूबर से नया महीना शुरू हो रहा है। इस बदलाव में ग्रह भी अपनी चाल बदल रहे हैं, पहले ही दिन रविवार 01 अक्‍टूबर 2023 को बुध ग्रह कन्‍या राशि में गोचर करेगा। इससे इस राशि में बेहद दुर्लभ भद्र योग का निर्माण होगा। जो कुंडली में बहुत मजबूत स्थिति में कम ही बनता है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार हर 18वीं कुंडली में ही इस दुर्लभ योग का निर्माण हो पाता है। जिन जातकों की कुंडली में भद्र योग बनता है, वे ऊंचे पद पर काम करते हैं और अपने जीवन में आने वाली अड़चनों और चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होते हैं। कन्या राशि में भद्र योग बनने से तीन राशियों को सबसे अधिक लाभ होना वाला है, आइये जानते है कि भद्र योग किन राशियों की चमका रहा किस्मत..

मिथुन राशि
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 1 अक्टूबर से मिथुन राशि के चौथे भाव में भद्र योग बन रहा है और कन्‍या राशि में बुध के गोचर करने से इनके आकर्षण में वृद्धि हो रही है। ज्योतिष के अनुसार मिथुन राशि के जिन जातकों की कुंडली में भद्र योग बनता है, वे सहज और मिलनसार होते हैं और अपने हर काम को मन से करते हैं। ऐसे जातक काफी बुद्धिमान होते हैं और करियर में कुछ बड़ा करने की क्षमता रखते हैं। बुध के गोचर से बन रहे भद्र योग के कारण मिथुन राशि वाले करियर में अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। वहीं, व्‍यापारियों को भी बड़ा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। इसके चलते आपके घर पर कोई शुभ कार्यक्रम आयोजित हो सकता है और मां के साथ आपके संबंध में भी सुधार आएगा। बुध की आपके दसवें भाव पर दृष्टि पड़ रही है जिससे करियर में बहुत तेजी से प्रगति होने की संभावना है।

ये भी पढ़ेंः October Masik Rashifal Meen: परिवार पर मंगल भारी, आपके लिए एक अक्टूबर से क्या बदल जाएगा और अगले तीस दिन किससे सतर्क रहें

ये भी पढ़ेंः Kumbh Rashifal October: अक्टूबर में अचानक मिलेगा धन, जानें कैसे रहेंगे कुंभ राशिवालों के अगले तीस दिन


कन्‍या राशि
ज्योतिष के अनुसार कन्‍या राशि के जातकों के लिए भद्र योग लग्‍न भाव में बन रहा है। वहीं बुध के कन्‍या राशि में गोचर करने से इस राशि के जातकों की विश्लेषणात्मक और तार्किक क्षमता बढ़ जाएगी। वहीं, कन्‍या राशि के व्‍यापारी अपने बिजनेस को बढ़ाने में सफल होंगे। इस गोचर के दौरान कन्या राशि वाले व्‍यापार में ऐसी कई योजनाओं पर काम करने वाले हैं, जिनकी मदद से आपको अच्छा मुनाफा होगा। स्‍टॉक मार्केट में काम करने वाले लोगों को भी इस गोचर के दौरान लाभ होने की संभावना है। अगर आप एथलीट हैं और आपकी कुंडली में बुध शुभ स्‍थान पर बैठे हैं, तो आपके करियर के लिए यह समय बहुत ज्‍यादा फलदायक साबित होगा।

धनु राशि
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार कन्‍या राशि में बुध के गोचर करने और भद्र योग बनने का धनु राशि के लोगों को भी लाभ होगा। धनु राशि के दसवें भाव में बुध मौजूद होंगे। यह समय अभिनेता, कलाकारों, खिलाड़ियों और व्‍यापारियों के लिए भी बहुत लाभदायक रहने वाला है। आप अंतरराष्ट्रीय स्‍तर पर खूब पैसा और नाम कमाएंगे। अगर आपकी कुंडली में बृहस्‍पति शुभ स्‍थान में बैठे हैं और कुंडली में कोई अन्‍य योग भी बन रहा है, तो आपको अपने करियर में खूब नाम कमाने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः October Grah Gochar : अक्टूबर में छह ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, तुला राशि में ग्रहों का लगेगा जमघट, तीन राशियों की चमकेगी किस्मत