8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Budh Gochar: लगने वाली है इन 4 राशियों की लॉटरी, इस डेट से बुध मनी से कर देंगे मालामाल

Budh Gochar Kark Rashi: हर ग्रह समय-समय पर राशि परिवर्तन करता है। इसका सभी राशियों पर असर पड़ता है, अब 29 जून को कर्क राशि में बुध गोचर करेंगे तो इसी दिन देर रात से शनि उल्टी चाल चलना शुरू कर देंगे। इसका सभी मनुष्यों के जीवन पर असर पड़ेगा। आइये जानते हैं उन राशियों के बारे में जिनकी कर्क राशि में बुध गोचर से लॉटरी लगने वाली है। किस्मत का साथ मिलने से इनकी खूब आमदनी होगी और अप्रत्याशित धन लाभ होगा।

2 min read
Google source verification
Budh Gochar Kark Rashi

बुध गोचर कर्क राशि

मिथुन राशि

Budh Gochar Effect: मिथुन राशि के लोगों के लिए बुध गोचर 2024 उच्च मूल्यों, नैतिकता और सत्यनिष्ठा का प्रदर्शन कराएगा। इस समय परिवार और घर से जुड़ाव मजबूत होगा। साथ ही बचत बढ़ेगी और आप संसाधनों के अधिक रास्ते जोड़ेंगे और आय के अधिक स्रोत उत्पन्न करेंगे। किन्नरों को दान दें और उनका आशीर्वाद लें।

कन्या राशि

आप के लिए बुध का कर्क राशि में गोचर 2024 (Budh Gochar) आपके लिए लाभदायक है। इस समय कन्या राशि वालों की इनकम बढ़ेगी, व्यापारियों के लाभ में वृद्धि होगी। आप अप्रत्याशित या कम से कम अपेक्षित स्रोतों से अचानक लाभ देखेंगे और तेजी से पैसा आपको अपने संसाधनों के पूल या किटी में जोड़ने में काफी मदद करेगा। इस समय आप विकास, बहुतायत, समृद्धि, धन की बात करेंगे और लाभ आपको अधिक से अधिक आशीर्वाद देगा। बुधवार का व्रत करें या फलाहार करें।

ये भी पढ़ेंः Shani Vakri: शनि जल्द चलेंगे उल्टी चाल, जानें 139 दिन किस पर रहेगी टेढ़ी नजर और किसको देंगे अकूत धन

तुला राशि

कर्क राशि में बुध गोचर 2024 (Budh Gochar) आपके करियर के लिए लाभदायक है। इस समय कार्यस्थल पर तुला राशि वालों की प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता बढ़ेगी। कर्क राशि में बुध राशि परिवर्तन के दौरान आप काम में सफलता हासिल करेंगे और करियर के लिए जो लक्ष्य तय किए हैं, उसे हासिल करने में सफल होंगे। बुधवार के दिन दान-दक्षिणा करना लाभदायक है।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लोगों के लिए बुध का कर्क राशि में गोचर 2024 खुशियां ही खुशियां लेकर आने वाला है। इस समय वृश्चिक राशि वालों को किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा। बुध गोचर वृश्चिक राशि के 9वें घर यानी भाग्य स्थान पर हो रहा है, इसलिए इस समय आपकी किस्मत चमक उठेगी। इस समय आप अपना समय, ऊर्जा, धन धार्मिक गतिविधियों और मंदिरों , अन्य धर्म स्थानों पर जाने में भी निवेश करेंगे।

इस समय यात्रा या तीर्थयात्रा भी हो सकती है। इस बुध गोचर के दौरान वृश्चिक राशि वालों को उच्च मूल्यों और आध्यात्मिक पाठ्यक्रमों को सीखने के प्रति गहरी प्रेरणा मिलेगी। इस समय आपमें पितृ भाव होने के कारण आपको पितृ आशीर्वाद प्राप्त होगा। बुध बीज मंत्र का 108 बार जाप करें।


(नोट-इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं, www.patrika.com इसका दावा नहीं करता। इसको अपनाने से पहले और विस्तृत जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।)