भोपालPublished: Feb 23, 2023 12:48:46 pm
Sanjana Kumar
अब 27 फरवरी को बुध भी कुंभ राशि में गोचर करेंगे। ज्योतिष के मुताबिक बुध और शनि देव में मित्रता का भाव होता है। ऐसे में 30 साल बाद कुंभ राशि में बन रहा ये संयोग कई लोगों के जीवन को शानदार सफलता दिलाने वाला रहेगा।
Bush-Shani Yuti 2023 (Budh Gochar 2023) ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की युति का विशेष महत्व माना गया है। खासतौर पर तब जब मित्र ग्रह एक साथ बैठे हों। ऐसा होता है तो इनके शुभ प्रभावों में शानदार इजाफा होता है। किसी की कुंडली के दो कारक ग्रह एक साथ किसी स्थान पर हों, तो उस भाव से जुड़े शानदार फल मिलते हैं। ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा के मुताबिक शनि देव 30 साल बाद अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में गोचर कर रहे हैं। इस राशि में शनिदेव काफी बलवान और शुभ फल देने वाले माने जाते हैं। वहीं अब 27 फरवरी को बुध भी कुंभ राशि में गोचर करेंगे। ज्योतिष के मुताबिक बुध और शनि देव में मित्रता का भाव होता है। ऐसे में 30 साल बाद कुंभ राशि में बन रहा ये संयोग कई लोगों के जीवन को शानदार सफलता दिलाने वाला रहेगा।