5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Budh Uday 2023: आज बुध का उदय इन राशियों के लिए ला रहा खुशियां, बुलंदियों पर होंगे इनकी किस्मत के सितारे

mercury the giver of business is going to rise the fate of these zodiac signs will change: फिलहाल ग्रहों के राजकुमार बुध मेष राशि में गोचर कर रहे हैं। वे 10 मई बुधवार यानी आज मेष राशि में ही उदय होने जा रहे हैं। इस राशि में फिलहाल चतुर्ग्रही योग बना हुआ है।

3 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

May 09, 2023

budh_uday_in_mesh_rshi_effects_on_your_zodiac_sign.jpg

mercury the giver of business is going to rise the fate of these zodiac signs will change: ज्योतिष शास्त्र में बुध को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है। वहीं गणित, ज्योतिष, लेखक, वक्ता और हास्य जैसे तत्व बुध के कारक तत्व हैं। दरअसल जिसका बुध अच्छा, मजबूत या शुभ होता है, उसकी तर्क शक्ति अच्छी होती है। वहीं इनके गोचर यानी राशि परिवर्तन से, इनके उदय और अस्त होने से भी राशियों पर शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ता है। फिलहाल ग्रहों के राजकुमार बुध मेष राशि में गोचर कर रहे हैं। वे 10 मई बुधवार यानी आज मेष राशि में ही उदय होने जा रहे हैं। इस राशि में फिलहाल चतुर्ग्रही योग बना हुआ है। यहां पहले से ही सूर्य, राहु, बुध और गुरु की युति बनी हुई है। ऐसे में बुध के उदय होने से 3 राशियों के लिए सफलता के योग बनेंगे। भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा पत्रिका.कॉम के इस लेख में आपको बता रहे हैं किन राशियों के लिए बुध का उदय लाएगा खुश खबरी...

मिथुन
इस राशि के लोगों के लिए बुध का उदय लाभ भाव यानी एकादश भाव में हो रहा है। इस भाव में उदय हो रहे बुध के प्रभाव से इस राशि के लोगों को बिजनेस में लाभ मिलेगा। इस समय आपको अपने मित्रों से कोई बड़ी मदद मिल सकती है, जिससे आपका काफी समय से अटका हुआ काम पूरा होगा। इस अवधि में आप नई योजना बनाने में सफल होंगे और आपको उसका शानदार लाभ भी मिलेगा। आपका वैवाहिक जीवन भी खुशहाल रहेगा। वहीं प्रेम संबंध भी मजबूत होंगे।

सिंह
इस राशि के लोगों के लिए बुध का उदय भाग्य स्थान यानी नवम भाव में होने जा रहा है। इस भाव में बुध का उदय बेहद शुभ और भाग्य चमकाने वाला रहेगा। हालांकि इस दौरान आपके खर्च बढ़ेंगे, लेकिन आय भी होगी। इस अवधि में आप पिता के मार्गदर्शन में कोई नया काम शुरू करेंगे। धार्मिक यात्रा के योग बनते नहर आ रहे हैं। दोस्तों से मुलाकात होगी। इस समय लेखन और मीडिया से जुड़े लोगों के लिए प्रसिद्धि के योग बन रहे हैं।

कुंभ
इस राशि के लोगों के लिए बुध तीसरे भाव में उदय हो रहे हैं। इस भाव में बुध का गोचर आपकी तर्क शक्ति और वाक् पटुता की वृद्धि करने वाला रहेगा। लेखन से जुड़े लोगों को अच्छे मौके मिलेंगे। इस समय आपकी वाणी के बल पर आपके कार्य सफल होंगे। काफी समय से अटका हुआ निवेश लाभ देगा। परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। इस अवधि में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। कार्य स्थल पर आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।

इन राशियों को रहना होगा सतर्क

मेष
इस राशि के लोगों के लिए बुध कमजोर होते हैं। इसलिए बुध का उदय आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। आपके शत्रु आपको परेशान कर सकते हैं। धन की समस्या हो सकती है। इस समय आपको अपने भाइयों और मित्रों से उचित सहयोग नहीं मिल पाएगा। ऐसे में आपका मन परेशान रह सकता है। थकाने वाली यात्राएं कर सकते हैं। आपके लग्न में बुध के साथ राहु होने के कारण आपको वाणी का प्रयोग सोच-समझकर करना होगा।

कन्या
इस राशि के लोगों के लिए बुध का उदय अष्टम भाव में हो रहा है। इससे आपको सेहत से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं। मित्रों की ओर से कष्ट हो सकता है। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों के लिए भी यह समय परेशान करने वाला रहेगा। कहीं भी निवेश करने से पहले 100 बार सोच-समझ लें। परिवार का साथ कम समय के लिए मिलेगा। राहु और बुध के प्रभाव से आपकी बचत प्रभावित होगी।

वृश्चिक
इस राशि के लोगों के लिए बुध का उदय छठे भाव में होगा। इस समय आपकी नौकरी में परेशानी हो सकती हैं। उच्च अधिकारियों के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं। बुध के उदय होने से कार्यों में थोड़ी मुश्किलें आएंगी खर्च बढ़ेंगे, उधार ले सकते हैं। संतान पक्ष को लेकर भी चिंतित रह सकते हैं। प्रेम प्रसंग को लेकर ईमानदार रहें।

ये भी पढ़ें:Mangal Gochar 2023: मंगल गोचर कल बना रहा भयंकर योग, मणिपुर के बाद अन्य राज्यों पर भी खतरा