31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Budh Vakri: बुध ने शुरू की उल्टी चाल, वृषभ कर्क समेत ये राशियां होंगे खुशहाल

Budh Vakri November: बुध वक्री कई राशियों के लिए बेहद शुभ है, ग्रहों के राजकुमार बुध की उल्टी चाल से कई राशि के लोगों की किस्मत चमक सकती है। आइये जानते हैं कौन हैं वो लकी राशियां ...

2 min read
Google source verification
Budh Vakri November

Budh Vakri November: बुध वक्री का प्रभाव

Mercury retrograde Transition: हर ग्रह निर्धारित समय पर राशि बदलता है, इसी दौरान समय-समय पर वक्री और मार्गी होता है। इसका सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है। अब बुध वक्री हुए हैं, एस्ट्रोलॉजिस्ट अजहर हाशमी के अनुसार इसका वृषभ, कर्क, सिंह, वृश्चिक, मकर और मीन राशि को बड़ा लाभ होगा।

बुध और सूर्य की युगलबंदी से अच्छे दिन

एस्ट्रोलॉजिस्ट अजहर हाशमी के अनुसार बुध ग्रह सूर्य का परम मित्र है। यही कारण है कि वह हमेशा सूर्य के आसपास ही रहता है और सूर्य के साथ हो तो ‘बुधादित्य योग’ बनाता है जो किसी भी जातक के लिए योग्यतामूलक और यश बढ़ाने वाला होता है। अभी बुध ग्रह वृश्चिक राशि में सूर्य के साथ बुद्यादित्य योग बना रहा है, जो वृश्चिक राशि के लिए उत्तम है। 27 नवंबर को वृश्चिक राशि में वक्री बुध 16 दिसंबर तक इसी अवस्था में रहेंगे। आइये जानते हैं बुध वक्री होने का किन राशियों को विशेष लाभ होगा.. 

वृश्चिक राशि को धन लाभ


बुध ग्रह बुद्धि, होशियारी, विद्या और तर्क शक्ति का कारक है। वृश्चिक राशि मंगल की राशि है, इस राशि में उल्टी चाल से चलता हुआ बुध ग्रह बुद्धिजीवियों को द्वंद्व-भ्रम-बहस-अनिर्णय की स्थिति में 16 दिसंबर तक रखेगा। लेकिन इस बीच धन लाभ भी कराएगा।

ये भी पढ़ेंः

Aaj Ka Rashifal 29 November: वृश्चिक राशि को निवेश से लाभ, आज का राशिफल में जानें अपना भविष्य


इन राशियों के लोग रहें सतर्क

बुध ग्रह मिथुन और कन्या राशि का स्वामी है। अत: इन राशियों को स्वास्थ्य के संबंध में बहुत सावधानी रखना होगी।

बुध की वक्री चाल कराएगी धन लाभ


एस्ट्रोलॉजिस्ट अजहर हाशमी के अनुसार वक्री बुध अगले गोचर तक वृषभ, कर्क, सिंह, वृश्चिक, मकर, मीन राशि को बहुत धन लाभ कराएंगे।


इन दो नेताओं के अनुकूल बुध की चाल


पीएम नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के लिए बुध ग्रह की यह चाल शुभ और अनुकूल है।




अब कुछ बातें व्यापार/प्रदेश/देश-दुनिया की

एस्ट्रोलॉजिस्ट अजहर हाशमी के अनुसार वक्री बुध के प्रभाव से 16 दिसंबर तक सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव और कपास में तेजी रहेगी। मध्य प्रदेश में शीतलहर की स्थिति रहेगी। भारत की प्रतिष्ठा बढ़ेगी और विश्व युद्ध की आशंका रहेगी।



Story Loader