23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन तारीखों में जन्मे बच्चे होते हैं आइंस्टीन, बुद्धि के दम पर पूरा जीवन पाते हैं सफलता, जीते हैं रॉयल लाइफ

children born on these dates of any month are very sharp mind,live royal life: आज यहां हम ऐसे मूलांक के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनमें जन्म लेने वाले बच्चे काफी तेज दिमाग के माने जाते हैं। यदि इनको थोड़ा गाइड किया जाए, तो ये अलबर्ट आइंस्टीन बन सकते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि, इन बच्चों पर बुद्धि के देवता बुध और सूर्य की विशेष कृपा रहती है।

3 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

May 12, 2023

in_tarikhon_me_janme_bachcche_hote_hain_albert_einstein.jpg

children born on these dates of any month are very sharp mind,live royal life: ज्योतिष शास्त्र में अंकज्योतिष यानी न्यूमरोलॉजी का विशेष महत्व होता है। एक ऐसी विधा जिससे किसी भी व्यक्ति के स्वभाव, गुण के साथ ही जीवन की गणना भी की जा सकती है। दरअसल व्यक्ति जिस तारीख में पैदा होता है, उस तारीख का योग ही उसका मूलांक कहलाता है। आज यहां हम ऐसे मूलांक के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनमें जन्म लेने वाले बच्चे काफी तेज दिमाग के माने जाते हैं। यदि इनको थोड़ा गाइड किया जाए, तो ये अलबर्ट आइंस्टीन बन सकते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि, इन बच्चों पर बुद्धि के देवता बुध और सूर्य की विशेष कृपा रहती है। यहां हम बात कर रहे हैं मूलांक 1 और मूलांक 5 वाले बच्चों के बारे में। न्यूमरोलॉजिस्ट अंजना गुप्ता से जानें कैसे पा सकते हैं सफलता...

मूलांक 1

- मूलांक 1 यानी जिन बच्चों का जन्म किसी भी महीने की तारीख 1, 10, 19 या 28 को हुआ है, तो इन बच्चों का मूलांक 1 माना जाएगा। इस मूलांक का स्वामी सूर्य है। जिसके प्रभाव से ये बच्चे शार्प माइंड पाते हैं।

मूलांक 1 के बच्चे होते हैं ऐसे
मूलांक 1 से जुड़े बच्चे शानदार दिमाग के मालिक होते हैं। सूर्य की कृपा से ये बच्चे बुद्धि के तेज और निडर होते हैं। किसी भी काम को करने को लेकर इनमें भरपूर साहस होता है। इसीलिए ये लोग किसी चुनौती से नहीं घबराते। जो काम करने की ठान लें करके ही रहते हैं। ये बच्चे उच्च शिक्षा और रिसर्च के क्षेत्र में काफी बेहतर काम करते हैं। मूलांक 1 के बच्चे भविष्य में पुलिस, सिविल सर्विस, राजनीति, डॉक्टर या फिर सेना में खूब नाम कमाते हैं। इनके बारे एक दिलचस्प बात यह भी है कि ये बच्चे जिस क्षेत्र में जाएं, शानदार कामयाबी पाते हैं।

रखें इन बातों का ध्यान
इन बच्चों का भविष्य काफी उज्ज्वल होता है लेकिन,कुछ परेशानियां भी इनके जीवन में आती हैं, इनसे इन्हें बचाए रखने के लिए ये उपाय जरूर करने चाहिएं...

1. भोजन में गुड़ जरूर खिलाएं।
2. ये बच्चे पीले रंग का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करें।
3. सुबह उठकर सूर्य देव को जल चढ़ाएं।
4. घर की पूर्व दिशा की साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान दें।

मूलांक 5

- मूलांक 5 यानी जिन बच्चों का जन्म किसी भी महीने की 5, 14 और 23 होता है, तो उनका मूलांक 5 माना जाता है। इस मूलांक के लोग दिमाग के काफी तेज होते हैं।

मूलांक 5 के बच्चे होते हैं ऐसे
मूलांक 5 से जुड़े बच्चे बुद्धि और ज्ञान के बल पर लाइफ में कुछ भी हासिल कर सकते हैं। ये समाज में अलग पहचान बनाने में कामयाब रहते हैं। हमेशा बड़ा काम करने के बारे में सोचते हैं। इन्हें किसी के अधीन रहकर काम करना पसंद नहीं आता। इन्हें बिजनेस में ज्यादा रुचि होती है। ये किसी भी तरह का जोखिम लेने को तैयार रहते हैं और उससे निपट भी लेते हैं।

ये बच्चे एक बार जो काम करने की ठान लें उसे करके ही दम लेते हैं। इनका व्यक्तित्व काफी आकर्षक होता है। इनके निर्णय लेने की क्षमता अच्छी होती है। ये बोलचाल में काफी अच्छे होते हैं। अपने बातचीत करने के तरीके से किसी का भी दिल जीत लेते हैं। ये भविष्य में होने वाली घटनाओं का पहले ही और वह भी सटीक -सटीक अंदाजा लगाने में सक्षम होते हैं। इन्हें जीवन में हारना पसंद नहीं होता। इसीलिए ये बच्चे कभी-कभी जिद्दी और जुनूनी भी होते हैं। अपनी बात पर अड़े रहते हैं। इनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा होता है। ये खुद भी खुश रहते हैं और दूसरों को भी खुश रखने की पूरी कोशिश करते हैं। इन्हें हर काम व्यवस्थित तरीके से करना पसंद होता है। अनुशासन प्रिय ये बच्चें किस्मत के भी धनी माने जाते हैं।

रखें इन बातों का ध्यान
भले ही ये लोग किस्मत के धनी होते हैं, लेकिन जीवन में कभी न कभी मुश्किलों का सामना भी करते हैं, लेकिन इन बातों का ध्यान रखा जाए, तो सफलता पाना आसान हो जाता है..

- गणपति जी की आराधना करनी चाहिए। ये इनके आराध्य देव होते हैं।
- हर बुधवार गणेश जी के मंदिर जाएं।
- जॉब में अस्थिरता परेशान करे, तो गणेश जी के साथ ही शिव पूजा भी करनी चाहिए।
- हर बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं। आप रोज भी ऐसा कर सकते हैं।
- मूलांक 5 वालों को अपने नाम मे परिवर्तन करके किसी अच्छे अंक पर लाना चाहिए, ताकि लक हमेशा फेवर में रहे।
- हरे रंग के कपड़ों का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करें।
- ज्योतिष एक्सपर्ट की सलाह से पन्ना रत्न धारण करें।
- शॉर्ट कट तरीके से पैसा कमाने से बचना चाहिए। नुकसान झेलना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें:Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें रजनीगंधा, फूलों की तरह महकने लगेंगे रिश्ते, आएगी सुख-समृद्धि