29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Daridra Yog: करोड़पति को भी सड़क पर ला सकता है दरिद्र योग, जानें कुंडली में कैसे बनता है यह भयंकर अशुभ योग

Daridra Yog in Kundli is inauspicious, can make you beggar, remedy: कुछ योग ऐसे होते हैं जो बेहद अशुभ होते हैं। कुंडली के ये अशुभ योग जीवन के संघर्षों की भविष्यवाणी करवाते हैं। बच्चा जीवन भर आर्थिक परेशानियों से जूझेगा या फिर कुछ और बहुत ही अशुभ।

2 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

May 11, 2023

kundli_me_daridra_yog_ho_to_raja_bhi_ban_jata_hai_rank.jpg

Daridra Yog in Kundli is inauspicious, can make you beggar, remedy:मंगल ने बुधवार को कर्क राशि में प्रवेश करते ही कुछ राशियों के लिए दरिद्र योग का निर्माण कर दिया है। यह योग जिनकी भी कुंडली में बना होगा, उन लोगों की जीवन में आर्थिक रूप से मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कितना अशुभ माना जाता है ज्योतिष में यह योग..जैसे ही बच्चा जन्म लेता है। उसकी कुंडली में ग्रहों की स्थिति कई योग बनाती है। कुछ योग बेहद शुभ फलदायी होते हैं और भविष्यवाणी की जाती है कि यह बच्चा महान बनेगा, राजा बनेगा, राजसी सुख भोगने वाला बनेगा, उसकी यश-कीर्ति चारों ओर फैलेगी। वहीं कुछ योग ऐसे होते हैं जो बेहद अशुभ होते हैं। कुंडली के ये अशुभ योग जीवन के संघर्षों की भविष्यवाणी करवाते हैं। बच्चा जीवन भर आर्थिक परेशानियों से जूझेगा या फिर कुछ और बहुत ही अशुभ। ज्योतिष शास्त्र में यही योग किसी के भाग्य को निर्धारित करते हैं। इसी तरह का एक अशुभ या कहें कि अति अशुभ योग माना गया है दरिद्र योग। जिस व्यक्ति की कुंडली में यह योग होता है, उसे अपना सारा जीवन अभावों में गुजारना होता है। वह पाई-पाई को तरसता है। कर्ज लेता है और उसके बोझ तले दबता जाता है...पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें कैसे और कब बनता है दरिद्र योग...जानें इससे बचने के उपाय...

कब और कैसे बनता है दरिद्र योग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में दरिद्र योग तब बनता है, जब शुभ ग्रह किसी अशुभ ग्रह के संपर्क में आ जाता है। देव गुरु बृहस्पति 6ठे से 12वें भाव में बैठे हों, तो भी कुंडली में दरिद्र योग बन जाता है। इसके अलावा कुंडली में जब शुभ योग केंद्र में हो और धन भाव में पापी ग्रह बैठा हो, तब भी दरिद्र योग बनता है।

दरिद्र योग से बचने के उपाय
जिन लोगों की कुंडली में दरिद्र योग हो, उन लोगों को अपने माता-पिता और जीवनसाथी का हमेशा सम्मान करना चाहिए। दरिद्र योग होने पर व्यक्ति को गजेंद्र मोक्ष का पाठ करना चाहिए। मध्यमा उंगली में तीन धातु का छल्ला पहनना चाहिए। या फिर हाथ में तीन धातु का कड़ा पहनने से भी लाभ मिल जाएगा। दरिद्र योग के नाश के लिए गीता के 11वें अध्याय का पाठ करना सबसे श्रेष्ठ माना गया है। इसलिए इसका पाठ करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Mangal gochar 2023: दरिद्र योग से इन राशियों को 52 दिन तक आर्थिक तंगी में गुजारने होंगे दिन, लेना पड़ सकता है कर्ज भी

Story Loader