
girl friend habits
गल्र्स और ब्वायज में प्रेम होना आज के युग में कोई विशेष बात नहीं है। आपस में आकर्षण को ही प्रेम समझ लेना ऐसी स्थिति है जो युवाओं को कुछ समझने नहीं देती। लेकिन इस प्रेम के दौरान भी सतर्कता रखना अति आवश्यक होता है।
इसी संबंध में युवाओं की मानसिकता के जानकार लोगों का मानना है कि कई बार प्रेमियों के बीच कुछ महिलाओं में ऐसी आदतें भी देखने को मिलती हैं, जो एक रिश्ते के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकती है। ऐसे में आज ही आपको इन आदतों पर ध्यान देने की सख्त जरूरत होती है।
इस संंबंध में युवाओं से एक लंबे समय से जुड़ी एस मेघा का कहना है कि इस बात से कोई दोराय नहीं रखता कि हर किसी की अपनी एक निश्चित सोच होती है और वह उसी प्रकार अपना व्यवहार तो रखता ही है साथ ही अपनी जिंदगी की चीजों को भी उसी तरह करना चाहता है।
लेकिन ऐसे में कुछ व्यक्तियों की आदत होती है कि वह कोई न कोई कमी हर एक बात में निकाल ही लेते हैं। जिसके कारण ऐसे लोगों के साथ रहना बेहद ही मुश्किल हो जाता है। वहीं जब बात महिलाओं की करें, तो उनकी भी कुछ ऐसी आदतें होती हैं, जिनसे पुरुषों को सावधान रहना आवश्यक होता है।
एस मेघा के अनुसार कई बार लोग प्यार में पड़कर कुछ ऐसी आदतों को अनदेखा कर देते हैं, जो बाद में उन्हें ही भारी पड़ जाती हैं। ऐसे में यदि आपकी पार्टनर में भी कुछ ऐसी ही आदतें हैं, जो रिश्तों के लिए नुकसानदायक बन सकती है, तो उसमें सुधार अति आवश्यक है अन्यथा एक दिन आपको उनकी इन आदतों के चलते पछताना पड़ सकता है। तो चलिए आज जानते हैं महिलाओं की कुछ ऐसी आदतों को, जिनसे आपको सावधान रहने की जरूरत है।
1. सिर्फ आपके पैसे
कई बार व्यक्ति ऐसी महिला के चक्कर में पड़ जाता है, जो सिर्फ और सिर्फ उसके पैसों के लिए उसके साथ होती है। भले ही व्यक्ति उसे अपना प्यार मान रहा हो, लेकिन हो सकता है कि वह आपके साथ आपको पैसों के लिए हों। अगर आप एक अच्छी सैलरी कमाते हैं या अमीर घर से ताल्लुक रखते हैं, तो जिस भी लड़की को डेट कर रहे हों, उसमें यह जरूर जांच लें कि कहीं वो आपके साथ पैसों के लिए तो नहीं हैं। ऐसे शख्स से शादी करना आपको प्यार नहीं बल्कि सिर्फ और सिर्फ दर्द देगा।
2. हर मामले में दखल देना
स्पेस का होना हर रिश्ते में बेहद विशेष होता है, और इसे के दम पर रिलेशनशिप हेल्दी रह पाता है। लेकिन, कुछ महिलाओं की ये आदत होती है कि वह हर एक चीज में हद से ज्यादा दखल देने लगती है।
पार्टनर्स के बीच पारदर्शिता होनी चाहिए, लेकिन थोड़े स्पेस का होना भी अत्यंत आवश्यक है। ऐसे में यदि आप एक ऐसी महिला पार्टनर के साथ हैं, जो हर वक्त आपके साथ रहती है और जहां आपके लिए स्पेस न के बराबर रह गई है, तो उनकी इस आदत के कारण आपका रिश्ता कभी भी खराब हो सकता है।
3. हूकुम चलाना
यदि एक ऐसी महिला साथी को आप डेट कर रहे हैं, जो हर समय आपके ऊपर धौंस जमाती रहती है यानि आप पर हूकुम चलाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है, तो ऐसे रिश्ते की आयु ज्यादा लंबी नहीं होती है। दरअसल रिश्ते में एक पार्टनर का अपना हूकुम चलाना बिल्कुल सही नहीं होता। ऐसे में पार्टनर की यह आदत भले ही शुरुआत में आपको अच्छी लगे, लेकिन बाद में यही आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है।
4. भरोसा न के बराबर
कुछ महिलाओं को अपने पार्टनर पर हमेशा शक बना रहता है। ऐसे में वह उन्हें किसी भी दूसरी महिला मित्र के साथ देखती हैं, तो अपने पार्टनर को लेकर उनका भरोसा डगमगाने लगता है या फिर उन्हें जलन महसूस होने लगती हैं। ध्यान रहे यह आदत किसी भी रिश्ते के लिए फायदेमंद नहीं होती।
ऐसे में यदि आपकी पार्टनर बात-बात पर आप पर शक करती है, तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है। दरअसल किसी भी रिश्ते में विश्वास का होना सबसे ज्यादा जरूरी होता है, वो भी प्रेम संबंध में तो विश्वास ही सबसे खास माना जाता है ऐसे में यदि आपकी पार्टनर को आप पर भरोसा नहीं है तो ऐसे रिश्ते का कोई भविष्य ज्यादा लंबा नहीं माना जा सकता।
Published on:
17 Jan 2022 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
