
how can get dream job
how can get dream job.: एक अच्छी नौकरी (good job) की चाहत में लोग कई साल तक बर्बाद करने को मजबूर हो जाते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो ज्यादा मेहनत नहीं करने के बावजूद एक शानदार नौकरी (good job) आसानी से पा लेते हैं। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल अपने आप उत्पन्न होने शुरु हो जाते हैं कि फलां व्यक्ति हमारे साथ ही पढ़ा जो पढ़ाई में हमसे कमजोर था और इसके अंक भी हमसे कम आते रहे हैं इसके बावजूद हमने और उसने एक ही नौकरी की कोशिश की जिसमें वह सफल रहा, लेकिन हम असफल। तो इस संबंध में जानकारों का कहना है कि अधिकांश मामलों में इसका कारण कुंडली (astro remedies) में ग्रहों की स्थिति अच्छी न होना है, जिसके चलते बनते काम तक भी बिगड़ (dream job) जाते हैं।
ज्योतिष के जानकार पंडित सुनील शर्मा के अनुसार ऐसे में कुछ उपायों (astro remedies) के जरिए इन्हें ठीक (dream job) भी किया जा सकता है। तो चलिए पंडित शर्मा से ही जानते हैं कुछ ऐसे उपायों (astro remedies) के बारे में जिनके बारे में मान्यता है कि इन्हे अपनाने से आप अपनी राह में आने वाली सभी अड़चनों को हटाकर मनचाही नौकरी (good job) भी पा सकते हैं।
पं.शर्मा के अनुसार अगर कड़ी मेहनत के बाद भी आपको नौकरी नहीं मिल रही है, तो ऐसे में आपको सूर्यदेव की आराधना (astro remedies) करनी चाहिए। मान सम्मान और यश के कारक (dream job) होने के कारण सूर्यदेव की पूजा से आपको धन, वैभव और यश पाने में मदद (dream job) करेंगे। इसके तहत माना जाता है कि सूर्य देव के दिन रविवार को उनकी पूजा करने के साथ ही सूर्य नारायण को अर्घ्य चढ़ाने से उच्च पद के साथ अच्छी नौकरी (good job) प्राप्त होती है।
वहीं यदि किसी भी कार्य को करने में ठीक आखिरी समय में रूकावटें सामने आ रही हैं तो माना जाता है कि हर शनिवार शनि देव की पूजा करने से जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर (dream job) हो जातीं हैं। इसके तहत प्रत्येक शनिवार को पूजा (astro remedies) करते हुए 'ऊं शं शनैश्चराय नम:' का 108 बार जाप करना चाहिए।
इसके अलावा अगर आप इंटरव्यू (good job) के लिए जा रहे हैं तो शुभता के लिए घर से निकलने से पहले दही और चीनी खाकर निकलें। इसके अलावा घर से निकलते समय पहले अपना दायां पैर (astro remedies) आगे रखें। इसके अतिरिक्त बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद (dream job) लेकर ही घर से निकलें।
कुछ जानकारों का ये भी मानना है कि जब इंटरव्यू के लिए घर से निकलें से पहले एक नींबू लें और उसके ऊपर चारों दिशाओं में चार लौंग गाड़ दें। इसे लेकर 'ऊं श्री हनुमंते नम:' मंत्र का जाप (astro remedies) 108 बार करें और फिर अपने पास (dream job) रख लें। माना जाता है कि ऐसा करने से जल्द नौकरी (good job) मिलती है।
माना जाता है कि इंटरव्यू में जाते वक्त गाय को गुड़ चना खिलाकर जाना चाहिए। इसके साथ ही आटे के पेड़े में गुड़ रखकर गाय को खिलाने से भी नौकरी (good job) की संभावनाएं प्रबल (astro remedies) होती हैं। ज्ञात हो कि ये भी मान्यता है कि यह चीजें आप गाय को अपने हाथों से ही खिलाएं, तभी इसका फल (dream job) मिलेगा।
प्रतिदिन सुबह पक्षियों को दाना खिलाना भी विशेष (astro remedies) माना जाता है। मान्यता है कि इससे नौकरी (good job) मिलने में आ रही अड़चनें दूर (dream job) होती हैं। इसके तहत हर रोज पक्षियों को सात प्रकार के अनाज मिलाकर दाना डालना चाहिए।
यह भी माना जाता है कि सारी परेशानियां दूर करने व अच्छी नौकरी (good job) की पूर्ति के लिए बजरंग बली की पूजा (astro remedies) करनी चाहिए। इसके तहत अपने घर में उड़ते हुए हनुमान भगवान की तस्वीर लगाकर उनकी रोजाना पूजा (astro remedies) करें।
Published on:
08 Dec 2022 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
