30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Name Astrology: इन अक्षर के नाम वाली लड़कियों के पीछे-पीछे चली आती हैं मां लक्ष्मी, जानें कौन से हैं ये शुभ अक्षर

Girls with names of these 3 letters are lucky for boys: इस नाम ज्योतिष के आधार पर अंग्रेजी के 3 अल्फाबेट्स ऐसे हैं, जिनसे यदि लड़कियों का नाम शुरू होता है, तो ऐसी लड़कियां न केवल अपने घर-परिवार के लिए बल्कि ससुराल वालों के लिए भी बेहद लकी साबित होती हैं। माना जाता है कि ये लड़कियां जहां जाती हैं, वहीं इनके पीछे-पीछे मां लक्ष्मी भी चली आती हैं, पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें आखिर कौन से हैं वो तीन अक्षर या अल्फाबेट जो बनाते हैं लड़कियों को भाग्यवान...

3 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Apr 25, 2023

name_astrology_girls_with_these_three_letters_are_lucky_for_boys.jpg

Girls with names of these 3 letters are lucky for boys: बेटियों को लक्ष्मी का स्वरूप मानना, उनके आगमन पर खुशियां मनाना आज ज्यादातर घरों में दिखाई देता है। किसी घर में जब नव विवाहिता आती है, तो आपने नाते-रिश्तेदारों को कहते सुना भी होगा कि इनके घर तो लक्ष्मी आई है, ऐसे शुभ कदम पड़े कि लड़के के साथ ही घर-परिवार के दिन फिर गए। ज्योतिष शास्त्र में इसे लड़कियों की जन्म कुंडली में ग्रह-नक्षत्रों की शुभ स्थिति का कारण माना जाता है। वहीं आपको बता दें कि ज्योतिष शास्त्र के एक हिस्से में नाम ज्योतिष का विस्तार भी मिलता है। इस नाम ज्योतिष के आधार पर अंग्रेजी के 3 अल्फाबेट्स ऐसे हैं, जिनसे यदि लड़कियों का नाम शुरू होता है, तो ऐसी लड़कियां न केवल अपने घर-परिवार के लिए बल्कि ससुराल वालों के लिए भी बेहद लकी साबित होती हैं। माना जाता है कि ये लड़कियां जहां जाती हैं, वहीं इनके पीछे-पीछे मां लक्ष्मी भी चली आती हैं, पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें आखिर कौन से हैं वो तीन अक्षर या अल्फाबेट जो बनाते हैं लड़कियों को भाग्यवान...

D अक्षर
अंग्रेजी के अक्षर या लेटर डी से जिन लड़कियों का नाम शुरू होता है, उन्हें किस्मत का धनी माना जाता है। माना जाता है इनके शुभ कदम जहां भी पड़ते हैं, इनके पीछे-पीछे खुशहाली और सुख-समृद्धि भी चली आती है। इन लड़कियों को ससुराल पक्ष की किस्मत चमकाने वाली माना जाता है। माना जाता है कि ये लड़कियां जो काम हाथ में लेती हैं, उसमें जीत हासिल करके ही दम लेती हैं। वहीं इन्हें लाइफ पार्टनर बनाने से पति का भी भाग्य जागता है और भाग्य में वृद्धि होती है।

K अक्षर
जिन लड़कियों का नाम अग्रेजी के के अक्षर से शुरू होता है, उन्हें भी बहुत भाग्यशाली माना जाता है। माना जाता है कि ये एक बार जिस काम को करने के पीछे पड़ जाएं, उसमें सफल होकर ही चैन की सांस लेती हैं। ज्योतिष शास्त्र में इस नाम के अक्षर वाली लड़कियां जिस घर में शादी करके जाती हैं, वहां मां लक्ष्मी की कृपा बरसने लगती है। वहीं ये लड़कियां घर-परिवार के लोगों की किस्मत चमकाने वाली साबित होती हैं।

L अक्षर
अंग्रेजी के एल अक्षर से जिन लड़कियों का नाम शुरू होता है, वे बेहद भाग्यशाली मानी जाती हैं। ये मेहनत करके किसी भी काम में सफलता पाने वाली होती हैं। ये लड़कियां बेहद बुद्धिमान और चतुर होती हैं। हर काम में भाग्य इनका साथ देता है। इनके शुभ कदम ससुराल में पड़ते ही ससुराल में खुशहाली आ जाती है। ये जिस लड़के से शादी करती हैं, उसके जीवन में धन-दौलत की कभी भी कमी नहीं होती।

ये भी पढ़ें:Snake Dream interpretation: सपने में सांप को काटते देखना शुभ या अशुभ, जानें क्या आपको दिखने वाला सांप का सपना