21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्रि के बाद बनेगा ऐसा योग, तीन राशियों के लिए छह महीने रहेंगे भारी

चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) में कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है, जो चैत्र नवरात्रि 2023 (Chaitra Navratri 2023) को विशेष फलदायी बना रहे हैं, मगर इसके एक महीने बाद ही ऐसा अशुभ योग बन रहा है, जिससे छह महीने राशि चक्र की तीन राशि के जातकों पर भारी होने वाले हैं। आइये बताते हैं नवरात्रि के एक माह बाद बनने वाले गुरु चांडाल योग (Guru Chandal yog April) का किन राशि के जातकों पर बुरा असर पड़ने वाला (guru chandal yog effect) है।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Mar 19, 2023

rahu_brihaspati.jpg

guru chandal yog

गुरु चांडाल योगः ज्योतिषाचार्यों के अनुसार चैत्र नवरात्रि के एक महीने बाद मेष राशि गुरु और राहु मिलकर गुरु चांडाल योग बनाएंगे, जिसका सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। इसका सबसे खराब असर मेष, मिथुन और धनु राशियों पर पड़ेगा। दरअसल, 22 अप्रैल को बृहस्पति यानी गुरु मेष राशि में गोचर (Guru Gochar) करेंगे, और दुष्ट ग्रह राहु यहां पहले से मौजूद रहेगा। इससे गुरु चांडाल योग (guru chandal yog) का निर्माण होगा। इससे गुरु का प्रभाव कम होगा और व्यक्ति के जीवन में नकारात्मक प्रभाव दिखने लगेंगे।


ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय के अनुसार जब गुरु चांडाल योग बनेगा तब शनि की दृष्टि भी इस संयोजन पर पड़ने वाली है, इससे शनि का प्रकोप देखने को मिल सकता है। सबसे बड़ी बात सेहत संबंधी चुनौती बढ़ सकती है। इस स्थिति में सुधार सूर्य के मेष राशि से निकलने के बाद ही होगा। इस दौरान तीन राशियों को विशेष रूप से सावधान रहने की जरूरत है।

मेष राशिः 22 अप्रैल के बाद गुरु चांडाल योग मेष राशि के लग्न भाव में बनेगा। इससे छह माह इस राशि के जातक के लिए भारी रहने वाले हैं। इससे मेष राशि के जातक को रूकावट, निराशा आदि झेलनी पड़ सकती है। आर्थिक नुकसान भी हो सकता है, स्वास्थ्य संबंधी चुनौती भी रहेगी। इसका अर्थ है मेष राशि के जातक के लिए आने वाला समय मुश्किल रहने वाला है।

ये भी पढ़ेंः जान लें मासिक शिवरात्रि की डेट, बन रहा है अद्भुत संयोग


मिथुन राशिः गुरु चांडाल योग का मिथुन राशि के जातक पर भी बुरा प्रभाव देखने को मिल सकता है, इस समय अशुभ समाचार मिल सकता है। धन हानि और स्वास्थ्य संबंधी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। कार्यस्थल पर भी परेशानी रहेगी। इसलिए इस राशि के जातक जल्दबाजी में फैसला लेने से बचें।


धनु राशिः मेष राशि में गुरु चांडाल योग बनने से 22 अप्रैल के बाद धनु राशि के जातकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। धनु राशि के ऐसे जातक जो व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें व्यापार में नुकसान हो सकता है। इस राशि के जातक के लिए वाहन चलाते समय सजग रहने की जरूरत होगी, वर्ना दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। इस अवधि में खर्च बढ़ने से आर्थिक पक्ष कमजोर रहेगा। अज्ञात भय डरा सकता है, करियर, नौकरी, व्यापार में परेशानी होगी।