
jyotish tips for good luck: आज के दौर में हर कोई यही चाहता है कि उसकी लगातार बढ़ती रहें, जिससे उसके बैंक बैलेंस में दिन दूनी और रात चौगुनी वृद्धि हो। इसे लेकर कई लोग अनेक उपाय भी करते हैं। वहीं कुछ लोग आपने ऐसे भी देखे होंगे जो बिना खास मेहनत किए ही लगातार आगे बढ़ते रहते हैं। तो जान लें ऐसा आपके साथ ही संभव है।
दरअसल जानकारों के अनुसार ज्योतिष की कुछ ऐसी बातों के बारे में बताया गया है, जिनके संबंध में मान्यता है कि इन्हें अपनाने मात्र से जातक के पास पैसा अपने आप खिंच कर चले आने लगता है। कई ऐसे उपाय ज्योतिष में हैं जिन्हें लेकर माना जाता है कि ये जल्द मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर उनकी कृपा प्रदान कराते हैं।
पंडित सुनील शर्मा के अनुसार ज्योतिष के ये उपाय बहुत ही साधारण हैं और न ही इनमें कोई खर्च करने की बात ही है। साथ ही इन पैसा पाने के उपायों को आप कभी भी और कहीं भी कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में जिनके संबंध में माना जाता है कि इन्हें अपनाने मात्र से धन आपकी ओर खिंचा चला आता है।
1. पर्स में रखें पूजा के फूल (Jyotish Tips for Good Luck)
इस उपाय के तहत सुबह के समय किसी भी शुभ मुहूर्त में भगवान विष्णु के मंदिर में जाएं। वहां पर उन्हें प्रणाम करें, उनसे गरीबी दूर करने की प्रार्थना करें। इसके बाद उनके चरणों में चढ़ें हुए गुलाब (अथवा लाल या पीले रंग के फूल) अपने साथ ले आएं। इन फूलों की कुछ पत्तियों को छाया में सुखाकर अपने पर्स में रख लें, (ध्यान रहे पर्स चमड़े या इस तरह की अशुद्ध चीज का न हो)। माना जाता है कि ये फूल की पत्तियां जब तक आपके पर्स में रहेंगी आपकी जेब खाली नहीं होगी।
2. एक रुपए का सिक्का (Jyotish Upay for Money)
दिवाली के दिन सनातन धर्म के लोग माता लक्ष्मी, सरस्वती और गणेश जी की पूजा करते हैं। उस समय पूजा में चांदी अथवा सोने का सिक्का भी रखा जाता है। यदि ऐसा सिक्का आपके पास भी है तो उसे अपने पर्स में रख लें, (ध्यान रहे पर्स चमड़े या इस तरह की अशुद्ध चीज का न हो)। वहीं यदि आपको ऐसा सिक्का न भी मिलें तो आप किसी शुभ दिन अपनी जेब से एक रुपए का सिक्का भगवान के चरणों में चढ़ा दें।
इसके बाद एक सप्ताह तक उस सिक्के को वहीं रखे रहने दें। फिर एक सप्ताह बाद किसी अच्छे मुहूर्त में उस सिक्के को भगवान के आशीर्वाद के रूप में उठा कर अपने पर्स (ध्यान रहे पर्स चमड़े या इस तरह की अशुद्ध चीज का न हो)में रख लें। माना जाता है कि ऐसा करने से यानि उस सिक्के को पर्स में रखने से आपके घर समृद्धि लेकर आएगा।
ईष्टदेव की तस्वीर रखें
सुख-समृद्धि चाहने वाले जातकों को अपने ईष्टदेवता की तस्वीर अपने पर्स (ध्यान रहे पर्स चमड़े या इस तरह की अशुद्ध चीज का न हो) में रखनी चाहिए। प्रतिदिन एक बार उस तस्वीर को पर्स से निकाल कर उसके दर्शन करें। उसी समय ईष्टदेव से घर के सभी भंडार भरने की भी प्रार्थना करें। माना जाता है कि इस उपाय से भी गरीबी दूर होती है और व्यक्ति का भाग्य चमक उठता है।
Published on:
26 Nov 2022 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
