
How to make all planets strong in astrology to get rid of problems: कुंडली में ग्रहों की स्थिति व्यक्ति को लाभ के साथ ही नुकसान भी पहुंचाती है। जी हां यदि ग्रह शुभ हैं, तो लाभ देंगे, वहीं कमजोर या अशुभ हैं, तो नुकसान करने वाले होंगे। लेकिन ज्योतिष में छोटे-छोटे और आसान उपाय बताए गए हैं। तो अगर आपकी कुंडली में भी सभी 9 ग्रह सुस्त, कमजोर या फिर अशुभ हैं, तो आप डेली लाइफ में कुछ उपाय करके इन्हें फिर से मजबूत, शुभ और एक्टिव कर सकते हैं। बस दिन के अनुसार कुछ खाने, कुछ पहनने की आदतें बनाइए और किसी भी 9 ग्रह के अशुभ परिणाम को दूर भगाइए... patrika.com के इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा से जानें आसान उपाय...
1. सूर्य
कुंडली में सूर्य की स्थिति को बेस्ट बनाने के लिए आपको अपने दाएं हाथ में तांबे का कड़ा, लॉकेट या अंगूठी पहननी चाहिए। संडे का व्रत रखें। सूर्य ग्रह के मजबूत होने से समाज में मान-सम्मान और प्रसिद्धि बढ़ती है।
2. चंद्रमा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में चंद्र ग्रह को मजबूत करने के लिए आपको सुबह उठकर सबसे पहले कोई सफेद रंग की चीज खाना या पीना चाहिए। लेकिन यह सफेद चीज नमक नहीं होना चाहिए। इसके अलावा सोमवार को सफेद रंग के कपड़े पहनना भी चंद्रमा को मजबूत करता है।
3. मंगल
यदि मंगल कमजोर है, तो हाथ में लाल रंग का धागा या कलावा पहनना चाहिए। इससे मंगल ग्रह मजबूत होता है। इसके अलावा मंगलवार के दिन मसूर की दाल, तांबे चीजें, गेहूं, लाल चंदन और गुड़ आदि का दान भी मंगल ग्रह के अशुभ प्रभावों को कम करता है।
4. बुध
प्रतिदिन 'ऊं बुधाय नम:' मंत्र का जाप करना चाहिए। बुधवार को मूंग की दाल का दान करने से बुध मजबूत होता है। वहीं रोजाना के खाने की थाली में कच्ची हरी मिर्च खाने की आदत बना लें। इससे भी बुध ग्रह मजबूत होता है।
5. बृहस्पति या गुरु
ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है कि कुंडली में बृहस्पति या गुरु की मजबूती आपको हर काम में सफलता दिलाती है। गुरु को मजबूत करने के लिए गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करें, गुरुवार का व्रत रखें। इसके अलावा रोजाना नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी मिलाकर नहाएं।
6. शुक्र
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिसकी कुंडली में शुक्र मजबूत होता है, उसका विवाहित और प्रेम जीवन सुख में व्यतीत होता है। इसीलिए शुक्र की मजबूती के लिए आप हर शुक्रवार को सुबह नहाने के बाद सफेद कपड़े पहनें। अपनी सुंदरता का विशेष ख्याल रखें।
7. शनि
कुंडली में शनि ग्रह को मजबूत बनाए रखने के लिए अपने साथ ही अपने आसपास की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। हर शनिवार को भगवान शिव और हनुमान जी की आराधना करें। अपने स्वभाव में भी विनम्रता और दयालुता लाएं। पैर में काले रंग का धागा बांधने से भी शनि देव की कृपा प्राप्त होती है।
8. राहु-केतु
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन काले रंग के कपड़ों का दान करने और रोजाना कुत्ते को रोटी खिलाने से लाभ होता है।
Updated on:
19 May 2023 04:42 pm
Published on:
19 May 2023 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
