कुंडली में कमजोर या अशुभ है बुध, तो जरूर कर लें ये काम
if Budh is weak or inauspicious in kundli start this work from today: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को नव ग्रहों का राजकुमार माना जाता है। बुध को बुद्धि, तर्क शक्ति, वाणी, लेखन, काव्य, बिजनेस का कारक ग्रह माना जाता है। यदि यह कुंडली में कमजोर हो तो, व्यक्ति की तर्क शक्ति, संवाद, बुद्धि, वाणी, लेखनी, काव्य, बिजनेस आदि चीजों में व्यक्ति कमजोर बना रहता है। उसके सीधेपन का लोग फायदा उठाते हैं। ऐसे में कुछ घरेलू उपाय करके बुध ग्रह के अशुभ या खराब परिणामों को शुभता में बदला जा सकता है। आपकी कुंडली में बुध मजबूत होकर आप पर अपनी कृपा बनाए रखेंगे।